डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में ज्योतिष उपायों और तंत्र मंत्र की साधना (Tantra Mantra Totke) से जीवन की समस्याओं को दूर किया जा सकता है. लोग तंत्र मंत्र का सहारा लेकर जीवन की कठिनाइयों को दूर करते हैं. ज्योतिषीय उपायों के लिए कई प्रकार के मंत्रों (Tantra Mantra Totke) का सहारा लिया जाता है. कई सब्जियों का भी ज्योतिषीय उपायों (Tantra Mantra Totke) में इस्तेमाल किया जाता है. रोजाना इस्तेमाल करने वाली सब्जियों का तंत्र मंत्र (Tantra Mantra Totke) और ज्योतिष उपायों (Jyotish Upay) में उपयोग करके कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं. आपने टोने टोटके और तंत्र मंत्र (Tantra Mantra Totke) के लिए नींबू के इस्तेमाल के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन सिर्फ नींबू से ही नहीं और सब्जियों से भी तंत्र मंत्र के उपाय कर सकते हैं. ज्योतिष उपायों (Jyotish Upay) के लिए एक सब्जि तो ऐसी भी है जिसकी बलि दी जाती है. तो चलिए तंत्र मंत्र (Tantra Mantra Totke) के लिए इस्तेमाल करने वाली सब्जियों के बारे में जानते हैं.
भूरा कद्दू (Brown Pumpkin)
कद्दू से पितरों को भोग लगाया जाता है. कद्दू के इस्तेमाल से टोने टोटके के कार्य किए जाते हैं. कद्दू हरे रंग का होता है लेकिन पूरी तरह पकने से पहले यह हल्के भूरे रंग का होता है. इसी भूरे कद्दू का इस्तेमाल तंत्र मंत्र साधना के लिए किया जाता है. दक्षिण भारत के कई हिस्सों में कद्दू का इस्तेमाल नजर उतारने के लिए किया जाता है. कई जगहों पर कद्दू को काटकर बलि देने की भी परंपरा है.
कच्ची हल्दी (Raw Turmeric)
हल्दी को लोग मसाले के रूप में इस्तेमाल करते हैं लेकिन कच्ची हल्दी को सब्जी माना जाता है. इस कच्ची हल्दी से सब्जि भी बनाई जाती है. हल्दी को मसाले के रूप में इस्तेमाल करते हैं जिसमें कई सारे गुण होते हैं इसी प्रकार कच्ची हल्दी भी सेहत के लिए फायदेमंद होती है. कच्ची हल्दी का प्रयोग टोने टोटके और तंत्र मंत्र में किया जाता है. कई बार कच्ची हल्दी का इस्तेमाल सात्विक पूजा के लिए भी किया जाता है.
यह भी पढ़ें - Ram Navami 2023: इस दिन मनाई जाएगी रामनवमी, शुभ संयोग में पूजा से मिलेगा लाभ, जानें सही तिथि और पूजा मुहूर्त
नींबू (Lemon)
नींबू न सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने के काम आता है बल्कि इसका ज्योतिष उपायों में भी इस्तेमाल किया जाता है. नींबू को मिर्च के साथ घर के बाहर लटकाने से घर में नकारत्मक ऊर्जा का प्रवेश रुक जाता है. नींबू से घर को नजर से बचाते है लोग अपने कार्यस्थल के बाहर भी नींबू मिर्च टांगते हैं. कई देवी देवताओं को नींबू की माला पहना कर भी पहनाई जाती है इतना ही नहीं नजर उतारने के लिए भी नींबू का इस्तेमाल किया जाता है.
हरी मिर्च (Green Chilli)
हरी मिर्च को नींबू के साथ घर के बाहर लटकाने से बुरी नजर से बचा जा सकता है. हरी मिर्च का तंत्र मंत्र के लिए इस्तेमाल किया जाता है. हरी मिर्च सूख जाने के बाद लाल हो जाती है. इस लाल मिर्च का भी तंत्र मंत्र के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लाल मिर्च का इस्तेमाल नजर उतारने के लिए किया जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इन सब्जियों से दूर होंगी तंत्र-मंत्र की समस्याएंं, कट जाएगा किसी का किया-कराया