डीएनए हिंदी: स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) में सभी सपनों का कुछ न कुछ मतलब होता है. सपनों का व्यक्ति के जीवन से गहरा संबंध होता है. व्यक्ति को अक्सर वैसे ही सपने आते हैं जैसा वह दिन भर सोचता है. कई बार व्यक्ति के सपने उसके भविष्य के बारे में भी संकेत देते हैं. व्यक्ति के सपनों (Swapna Shastra) में कई सपने बहुत ही डरावने होते है. सपने में किसी व्यक्ति या अपनी मृत्यु देखना (Swapna Shastra About Death) बहुत ही डरावना माना जाता है. हालांकि स्वप्न शास्त्र में खुद की मृत्यु का सपना (Swapna Shastra About Death) देखना बहुत ही खास माना जाता है. तो चलिए मृत्यु के सपने (Swapna Shastra About Death) के बारे में रोचक बातों को जानते हैं.

मृत्यु के सपने देते हैं ये संकेत (Death Dream Signs)
बार-बार मृत्यु के सपने आना

सपने में किसी व्यक्ति की मृत्यु देखना कई तरह के संकेत देता है. यदि आप किसी व्यक्ति के मरने का सपना देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपका उसके प्रति अधिक लगाव है. हालांकि किसी की मृत्यु का सपना बार-बार आए तो यह अशुभ होता है. यह भविष्य में आने वाली बड़ी मुसीबत की तरफ इशारा करता है.

यह भी पढ़ें - Vastu Tips: किराए पर लें रहें हैं घर तो इन वास्तु का रखें ध्यान, नहीं करना पड़ेगा परेशानियों का सामना

स्वयं की मृत्यु का सपना देखना
खुद की मृत्यु का सपना देखना भी अशुभ नहीं होता है. ऐसे सपने देखना आपकी उम्र लंबी होने के संकेत देता है. स्वयं की मृत्यु का सपना आपकी मुसीबत और परेशानियों के दूर होने की ओर इशारा करता है.

बीमार व्यक्ति की मृत्यु का सपना
आपको किसी बीमार व्यक्ति का सपना आता है तो यह उसके जल्दी ठीक होने के संकेत देता है. लोग अक्सर बीमार व्यक्ति की मृत्यु के सपने आने पर डर जाते है. लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा सपना व्यक्ति की सेहत अच्छी होने के संकेत देता है.

मृत पिता के सपने में आने के संकेत
स्वर्गवासी पिता का सपने में आना भी शुभ संकेत देता है. इसका अर्थ है कि आपके घर में जल्द ही किसी उत्सव का आयोजन होने वाला है. ऐसा सपना घर परिवार में खुशियों के आगमन के संकेत देता है.

यह भी पढ़ें -  Chanakya Niti: पुरुषों के इन गुणों पर दिल हार बैठती हैं महिलाएं, क्या आप में भी हैं ये क्वालिटी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Swapna Shastra death dreams gives many signs mrityu ke sapne ke sanket
Short Title
स्वयं की मृत्यु का सपना देता है कई संकेत, जानें इससे जुड़ी रोचक बातें
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Swapna Shastra
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

स्वयं की मृत्यु का सपना देता है कई संकेत, जानें इससे जुड़ी रोचक बातें