Surya Grahan 2024: ग्रहण लगना एक खगोलीय घटना है. ग्रहों की स्थिति का दुनियाभर पर असर पड़ता है. अब 8 अप्रैल को सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) लगने वाला है. ग्रहण को अशुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. ग्रहण का राशियों पर भी प्रभाव पड़ता है. आइये आपको सूर्य ग्रहण के समय और इसकी मान्यताओं के बारे में बताते हैं.

सूर्य ग्रहण 2024 डेट

साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लग रहा है. भारतीय समय के अनुसार, यह ग्रहण रात 09:12 पर शुरू होकर रात को 01:20 पर समाप्त होगा. यह ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. ग्रहण न दिखने के कारण यहां पर सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. इस दौरान आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा. सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा लेकिन इसके प्रभाव से कई राशियों पर असर पड़ेगा.


कब है पापमोचनी एकादशी? व्रत करने से होगा पापों का अंत, नोट करें तारीख और मुहूर्त


कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण

बता दें कि, यह ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. 8 तारीख को लग रहा सूर्य ग्रहण कनाडा, मेक्सिको, यूनाइटेड स्टेट्स, करेबियन नीदरलैंड्स, अटलांटिक, आर्कटिक, कोलंबिया, दक्षिण अमेरिका के उत्तरी भाग, क्यूबा समेत दुनियाभर के कई हिस्सों में दिखाई देगा. भारत में ग्रहण न लगने से इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.

सूर्य ग्रहण से जुड़े नियम
- ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को खास सावधानी की जरूरत होती है. इस दौरान खाना-पीना भी शुभ नहीं होता है.
- गर्भवती महिलाओं को ग्रहण से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए पेट पर गेरू लगाने की सलाह दी जाती है.

- ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ करना और देवी-देवताओं को स्पर्श करना भी सही नहीं होता है. इस समय नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव रहता है.
- किसी को भी ग्रहण के समय घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. इससे बुरा प्रभाव पड़ता है. ग्रहण के दौरान बुरे प्रभाव से बचने के लिए आप "ॐ घृणि सूर्याय नमः" इस मंत्र का जाप कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
surya grahan 2024 date and time solar eclipse on 8th april know astro remedies for solar eclipse
Short Title
आज लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें समय और इससे जुड़े नियम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Surya Grahan 2024
Caption

Surya Grahan 2024

Date updated
Date published
Home Title

आज लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें समय और इससे जुड़े नियम

Word Count
394
Author Type
Author