डीएनए हिंदीः ग्रहण लगने की स्थिति का विशेष महत्व होता है. सूर्य व चंद्र ग्रहण लगने को खगोलीग घटना के तौर पर देखा जाता है. इतना ही नहीं ग्रहण का धार्मिक महत्व भी होता है. ऐसे में ग्रहण लगने को धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों ही दृष्टि से विशेष माना जाता है. इस साल 2023 में दो सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023) हैं. जिसमें से एक सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023) 20 अप्रैल 2023 को लग चुका है. बता दें कि, यह सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आया था. अब साल 2023 का दूसरा सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023) लगने वाला है. तो चलिए जानते हैं कि साल का दूसरा सूर्य ग्रहण कब लगेगा. इसके सूतक काल का क्या महत्व होगा.

कब लग रहा है साल का दूसरा सूर्य ग्रहण (Second Surya Grahan 2023)
साल 2023 में एक सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023 को लग चुका है. अब दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 को लगेगा. ग्रहण 14 अक्टूबर दिन शनिवार को रात 8ः34 से शुरू होकर रात 2ः25 तक रहेगा. सूर्य ग्रहण हिंदू पंचांग के अश्विन महीने में होगा. यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. ऐसे में भारत में इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. यह ग्रहण कनाडा, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, ग्वाटेमाला, मैक्सिको, अर्जेंटीना, कोलंबिया, क्यूबा, आदि जगहों पर नजर आएगा.

अगस्त में पैदा हुए लोगों में होती हैं कई खासियत, यहां देखे कैसा होता है इनका स्वभाव

सूतक काल का महत्व (Sutak Kaal Significance)
भारत में ग्रहण दिखाई नहीं देगा ऐसे में यहां पर सूतक काल मान्य नहीं होगा. हालांकि कई लोग ग्रहण लगने पर सूतक काल के नियमों का पालन करते हैं. आपको बता दें, कि ग्रहण शुरू होने से लेकर समाप्त होने के समय को सूतक काल कहते हैं. इस दौरान पूजा-पाठ, भोजन करना, आदि कई कार्य वर्जित होते हैं.

सूर्य ग्रहण के समय न करें ये काम
1. आपको सूर्य ग्रहण के दौरान खाना पीना नहीं चाहिए. इस दौरान खान-पान वर्जित होता है. ग्रहण में खाना खाने से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
2. ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. ऐसे में बच्चे की सेहत पर असर पड़ सकता है.
3. सूर्य ग्रहण के समय पर नकारात्मक शक्तियां हावी होती हैं. ऐसे में इस समय कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. किसी भी मांगलिक कार्य को करने की मनाही होती है.
4. ग्रहण काल में सोना, भगवान की पूजा करना, नाखून काटना, बाल काटना आदि वर्जित माना जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
surya grahan 2023 second solar eclipse date sutak kaal exact timing in india dos-donts in sutak
Short Title
इस दिन लग रहा है फिर से सूर्य ग्रहण, जान लें सूतक काल से लेकर सावधानियां तक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Surya Grahan 2023
Caption

Surya Grahan 2023

Date updated
Date published
Home Title

इस दिन लग रहा है फिर से सूर्य ग्रहण, जान लें सूतक काल से लेकर सावधानियां तक