डीएनए हिंदी: पितृपक्ष की अंतिम दिन 14 अक्टूबर को पितृ अमावस्या के साथ ही साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण एक खगोलिये घटना है. इसका असर विज्ञान से लेकर धार्मिक रूप से भी पड़ता है. इसे शुभ नहीं माना जाता है. कहा जाता है कि ग्रहण के दौरान सूर्य ग्रस्त होता है. इसे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिसका सीधा असर 12 राशियों के लोगों पर पड़ता है. यह शुभ और हानि दोनों से भरा हो सकता है. कुछ के लिए सूर्य ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिलता है. आइए जानते हैं इस बार किन राशियों पर सूर्य ग्रहण नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. 

ज्योतिषाचार्य का दावा है कि इस सूर्य ग्रहण असर कुछ राशि के जातकों को मानसिक से लेकर आर्थिक रूप से क्षति पहुंचा सकता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए इन राशि के जातकों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है. सूर्य ग्रहण का यह प्रभाव अगले कुछ दिनों तक रह सकता है.

पितृपक्ष के 16 दिनों में से ये 4 दिन होते हैं बेहद खास, जानें इन तिथियों का महत्व और किसका कर सकते हैं श्राद्ध

मेष राशि 

12 राशियों में से मेष सबसे पहली राशि है. इस राशि के जातकों पर सूर्य ग्रहण प्रभाव नकारात्मक ही रहेगा. जीवन में एक साथ कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जीवन में उतार चढ़ाव भी आएगा. मेष राशि के लोगों को बहुत ही संभलकर रहने की जरूरत है. इसकी वजह आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. मेहनत का पूर्ण फल नहीं मिल सकेगा. परिवार में भी अनबन हो सकती है. ऐसी स्थिति में शांत रहना ही सबसे बेहतर विकल्प है. 

सिंह राशि 

साल का अंतिम सूर्य ग्रहण सिंह राशि वालों के जीवन में उथल पूथल मचा सकता है. इसी के चलते जीवन में कुछ कठिन समय का सामना करना पड़ सकता है. कोई बुरी खबर सुनने को मिलेगी. इस ग्रहण के प्रभाव से मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं.​ व्यर्थ की चीजों पर खर्च बढ़ेगा. घर में कलह हो सकती है. परिवार के सदस्यों को साथ नहीं मिलेगा. वहीं मान सम्मान को भी ठेस पहुंच सकती है.  

Surya Grahan 2023: पितृपक्ष की इस तिथि में लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें सूतक काल से लेकर ग्रहण की अवधि और असर

कन्या राशि 

सूर्य ग्रहण का अशुभ प्रभाव कन्या राशिवालों का भी झेलना पड़ेगा. इस समय में इस राशि के जातकों को कई सारे उतार चढ़ाव देखने पड़ेंगे. निवेश में भी नुकसान हो सकता है. इसे मानसिक तनाव भी बढ़ेगा. साथ ही काम करने की क्षमता भी इफेक्ट होगी. परिवार से लेकर जीवनसाथी तक का साथ ही नहीं मिलेगा. सभी अनबन और मनमुटाव हो सकता है.

तुला राशि

इस राशि के लोग सूर्य ग्रहण से बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं. इसकी वजह किसी अपने से ही वाद विवाद का बढ़ना है. ऐसी स्थिति में बेहद समझदारी से काम लें. अन्यथा आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. मानसिक रूप से भी परेशान रहेंगे. तुला राशि वाले जातकों को अपनी बोल चाल पर खास काबू संयम रखने की जरूरत है, जितन मीठा बोलेंगे, उतना ही झगड़ों से दूर रहेंगे. घर के खर्च बढ़ेंगे. कमाई में भी कमी आएगी.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Surya grahan 2023 on 14 october effected 4 zodiac signs solar eclipse Aries Leo Virgo and Libra bad impact
Short Title
साल का अंतिम सूर्य ग्रहण इन 4 राशियों को करेगा प्रभावित, मानसिक और आर्थिक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Surya Grahan 2023 Effected Zodiac Signs
Date updated
Date published
Home Title

साल का अंतिम सूर्य ग्रहण इन 4 राशियों को करेगा प्रभावित, मानसिक और आर्थिक रूप से हो सकता है नुकसान

Word Count
573