डीएनए हिंदी: Surya Grahan Me Kya Na Kare- दिवाली की रात से सूतक काल (Sutak Kaal Time) शुरू हो चुका है, लेकिन सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) की अवधि 7 घंटे की है, 25 अक्टूबर को शाम 4 बजे से 6 बजे तक ग्रहण रहेगा. सूतक काल के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है. 27 साल बाद दिवाली के दूसरे दिन ग्रहण लगा है, ये साल का आखिरी ग्रहण है (Last Solar Eclipse) इस दौरान कई कार्य ऐसे हैं जिन्हें नहीं करना चाहिए, बच्चे, गर्भवती महिलाओं को कई काम करने से बचना चाहिए. आईए जानते हैं इस दौरान क्या नहीं करना चाहिए
सूतक और ग्रहण काल में क्या नहीं करें (What Not to Do During Surya Grahan)
किसी भी ग्रहण के सूतक के समय भगवान की मूर्ति को स्पर्श करना मना होता है.
इस दौरान खान-पान, सोना, कुछ भी काटना पिटना नहीं करना चाहिए.
तेल लगाना, शारीरिक संबंध बनाना, नींद लेना ये भी निशिद्ध होता है.
यह भी पढ़ें- सूतक काल शुरू, जानें सूर्य ग्रहण की अवधि, मंदिरों के कपाट बंद
ग्रहण का मानवीय शरीर पर नहीं पड़ता कोई प्रभाव: खगोल वैज्ञानिक#SolarEclipse #Spiritual #India pic.twitter.com/FAMkLHEzXw
— DNA Hindi (@DnaHindi) October 25, 2022
ग्रहण काल में भोजन अशुद्ध हो जाता है, इस कारण ग्रहण के समय भोजन नहीं करना चाहिए और बनाना भी नहीं चाहिए. ऐसा करने से अनेक प्रकार के रोग घर में आते हैं.
ग्रहण या सूतक से पहले ही अगर सभी खाने वाले पदार्थ जैसे दूध,दही ,चटनी ,आचार आदि में कुश रख देते है, तो यह भोजन दूषित नहीं होता है और आप पुन उसे उपयोग में ले सकते हैं.
कुश ना हो तो तुलसी का पत्ता डाल सकते हैं, जिससे खाना शुद्ध बन जाता है.
सूतक एवं ग्रहण काल में झूठ बोलना,छल-कपट,बेकार का वार्तालाप करना और मल-मूत्र विसर्जन आदि से परहेज करना चाहिए
ग्रहणकाल में शरीर, मन, बुद्धि, वचन तथा कर्म से सावधान रहना चाहिए
इस दिन पूजा पाठ, मंदिरों में पूजा, कोई भी धार्मिक कार्य़ नहीं किया जाता है.
ग्रहण के सूतक के समय बच्चे, वृद्ध, गर्भवती महिला, एवं रोगी को यथानुकूल खाना अथवा दवा लेने में कोई दोष नहीं लगता है
गर्भवती महिलाएं पेट पर गोबर का लेप कर लें ,चाकू , सुई , इत्यादि से कोई कार्य न करें
इस दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए, उनके लिए खास ध्यान रखना होता है, हाथ में चाकू ना लें
यह भी पढ़ें- सूतक और सूर्य ग्रहण में क्या करें, क्या है सही समय
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सूतक काल और सूर्य ग्रहण के समय ना करें ये काम, गर्भवती महिलाएं रखें खास ध्यान