बहुत से लोगों को अक्सर आपने बार बार थूकते देखा होगा. अगर यह समस्या आपके साथ भी हो रही है तो यह सिर्फ आपकी सेहत ही नहीं, ज्योतिष के अनुसार जीवन को भी प्रभावित करती है. मुंह में बार बार थूक आना खराब सेहत के साथ ग्रह दोष का संकेत भी देते हैं. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो यह अशुभ होता है. मुंह में बार बार थूक आने की समस्या सूर्य के कमजोर होने का संकेत देती है. 

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, जब भी आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर हो जाती है. जब व्यक्ति को बार बार थूकने की आदत लग जाती है. इसकी वजह से व्यक्ति की सिर्फ सेहत ही नहीं, मान प्रतिष्ठा पर भी बुरा असर पड़ता है. व्यक्ति की कुंडली में सूर्य का राहु या शनि के साथ होना भी अशुभ प्रभाव डालता है. मुंह में बार-बार थूक आना व्यक्ति को दरिद्रता की तरफ खिंचता है. 

अगर आप भी मुंह में बार बार थूक आने से परेशान हैं तो ज्योतिष के कुछ उपाय कर सकते हैं. इन्हें कर आपकी कुंडली में सूर्य को मजबूत किया जा सकता है. इससे न सिर्फ आपकी सेहत को लाभ मिलेगा. यह दरिद्रता और कंगाली को भी दूर कर देगी. 

- रविवार के दिन लाल चीजों को दान करें इससे सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है. इससे कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है. 

- कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के​ लिए हर दिन सूर्योदय के समय सूर्य को जल अर्पित करें. साथ ही बहते हुए पानी में गुड़ और तांबा बहा दें. 

- विष्णु भगवान की पूजा अर्चना करने के साथ ही पिता का आदर करें. संभव हो तो रविवार का व्रत करें. इससे सूर्य की स्थिति मजबूत होती है. सूर्यदेव आशीर्वाद प्राप्त होता है.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Spitting in the mouth repeatedly is a bad sign in astrology as well as in health baar thukna surya nakshatra ko karta hai prabhavit
Short Title
मुंह में बार बार थूक आना सेहत के साथ ही ज्योतिष में देता है अशुभ संकेत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Spitting Problem
Date updated
Date published
Home Title

मुंह में बार बार थूक आना सेहत के साथ ही ज्योतिष में देता है अशुभ संकेत, जानें जीवन पर पड़ता है कैसा प्रभाव

Word Count
338
Author Type
Author