Somwar Ke Upay: सप्ताह की शुरुआत सोमवार से होती है. हिंदू धर्म में यह दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. इसकी वजह सोमवार को भगवान शिव और पार्वती की पूजा अर्चना के लिए खास माना जाता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. व्यक्ति के सभी पाप और दोष नष्ट हो जाते हैं. लोगों को नौकरी और व्यापार में सफलता मिलती है. अगर आप भी किसी समस्या, धन की तंगी या रोग से दुखी हैं तो सोमवार के दिन ये उपाय कर सकते हैं. इन उपायों को आजमाकर आप जीवन में चल रही समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं. आइए जानते हैं भगवान शिव से जुड़े सोमवार के उपाय...
सोमवार के उपाय और टोटके (Somwar Ke Upay And Totke)
सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना करना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना के साथ ही शिवलिंग पर उनके प्रिय बेलपत्र, धतूरा, भांग अर्पित करने से धन से जुड़ी समस्याएं खत्म हो जाती है. कर्ज और कलेश से मुक्ति मिलती है. जीवन में चल रही समस्याएं खत्म हो जाती हैं.
अगर मंदिर जाना संभव नहीं हो पा रहा है तो घर में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के साथ ही शिव चालीसा या शिवाष्टक का पाठ करें. घर के मंदिर में शिव जी के सामने बैठकर पाठ करने से महादेव प्रसन्न हो जाते हैं. उनकी कृपा प्राप्त होती है.
अगर आप जीवन में रोग और किसी भी तरह के दोष का सामना कर रहे हैं तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करें. इसके साथ ही शिवलिंग को सफेद चंदन का टीका लगाएं. इससे दुखों का नाश होता है. शिवलिंग जलाभिषेक करने से महादेव प्रसन्न होते हैं. सभी तरह के रोग और दोष से मुक्ति मिलती है.
सोमवार के दिन मंदिर जाकर शिवलिंग पर दूध अभिषेक करें. इसे तांबे के बर्तन में जल, चीनी या शहद मिलाकर अर्पित करना बेहद शुभ होता है. इसके साथ ही 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जप करें. भगवान शिव के साथ ही माता पार्वती और गणेशजी व भगवान कार्तिकेया की पूजा अर्चना जरूर करें. इससे दुखों का नाश होता है सुख का संचार होता है.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments

सफेद चंदन से लेकर गंगाजल तक के ये टोटके दूर कर देंगे आपके सारे दुख, पैसों की कभी नहीं होगी कमी