Somvati Amavasya 2024: हिंदू धर्म में सभी तिथियों का अपना अलग अलग महत्व है. इनमें अमावस्या तिथि को विशेष माना गया है. इस दिन स्नान दान और पितरों की पूजा से विशेष लाभ प्राप्त होते हैं. हर साल पौष माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या सोमवती अमावस्या के रूप में मनाई जाती है. इस साल सोमवती अमावस्या साल के आखिरी दिन से एक दिन पहले यानी 30 दिसंबर को मनाई जाएगी. इसी दिन गंगा स्नान और दान का विधान है. ऐसा करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. व्यक्ति के सांसारिक पाप और कष्ट सभी नष्ट हो जाते हैं. यही वजह है कि अमावस्या पर पितरों के निमित्त तर्पण किया जाता है. पूजा भोग और दान किया जाता है, लेकिन कुछ और बातें भी हैं, जिनका इस दिन विशेष ध्यान रखना चाहिए. इनमें गलती होने पर नुकसान उठाना पड़ सकता है. आइए जानते हैं वो गलतियां जो सोमवती अमावस्या पर करने से बचना चाहिए...
इस दिन है सोमवती अमावस्या
सोमवती अमावस्या को इस तिथि में सबसे श्रेष्ठ माना जाता है. इस बार सोमवती अमावस्या 30 दिसंबर 2024 को मनाई जाएगी. सोमवती अमावस्या पर भगवान शिव की पूजा अर्चना करने पर भी विशेष लाभ प्राप्त होते हैं. वहीं गंगा में स्नान से लेकर दान से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. पितर दोष से मुक्ति मिलती है. व्यक्ति के सभी काम बनते चले जाते हैं. जीवन में बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है.
सोमवती अमावस्या पर करना चाहिए ये काम
सोमवार अमावस्या पर सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर किसी भी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए. अगर आप वहां नहीं जा पा रहे हैं तो घर पर ही नहाने की बाल्टी में थोड़ा सा जल डालकर स्नान कर सकते हैं. इसके बाद पिंडदान करें. सूर्यदेव को जल में तिल मिलाकर अर्पित करें. पितरों के मोक्ष की प्राप्ति करें. इसके साथ ही किसी गरीब या जरूरतमंद को कपड़े, गुड़, घी या अन्य खानपान की चीजें दान करें. इससे पितृदोष और सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाएगी.
भूलकर भी न करें ये गलतियां
सोमवती अमावस्या के दिन भूलकर भी कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए. इसमें खासकर तामसिक से लेकर मांसाहारी भोजन, क्रोध, झूठ से लेकर किसी से कटू वचन बोलने से बचें. किसी का भी बुरा न करें. पशु या पक्षियों को भूलकर भी न सतायें. इस दिन कोई भी मांगलिक कामकाज नहीं करना चाहिए. साथ ही नये जूते और वस्त्र खरीदने से बचना चाहिए.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सोमवती अमावस्या पर पूजा और व्रत से होती है मोक्ष की प्राप्ति, बस इन बातों का रखें ध्यान