डीएनए हिंदीः वैवाहिक कार्य में बाधांए कई बार ग्रह-नक्षत्रों के कारण होती हैं और इससे शादी में न केवल रुकावट आती है, बल्कि देरी भी होती है. अगर आपके विवाह की बात होते-होते रह जाती है या वैवाहिक जीवन में दिक्कतें आ रही तो आपके लिए नवरात्रि में किए गए कुछ उपाय बहुत लाभकारी होंगे.

नवरात्रि के पहले दिन से ही आप अपने विवाह की समस्याओं को दूर करने के लिए उपाय शुरू कर दें. हर व्‍यक्ति का विवाह उसके भाग्‍य और कुंडली में मौजूद ग्रह-नक्षत्रों की दशा पर निर्भर करता है लेकिन कई बार कमजोर ग्रहों के कारण ऐसा विवाह में देरी होती है या बाधांए आती हैं. ऐसे में नवरात्रि में इन ग्रहों को मजबूत करने के लिए देवी मां के कुछ उपाय जरूर काम आएंगे.

यह भी पढ़ेंः Navratri Puja Rule: नवरात्रि में मां दुर्गा को ये तीन चीजें भूलकर भी न करें अर्पित, जान लें पूजा के नियम 

1-नवरात्रि में हर शाम देवी दुर्गा के किसी भी स्वरूप के आगे घी का दीपक जलाएं और देवी को पीली चुनरी अर्पित करें. इसके बाद एक लाल कपड़े में हल्दी की एक गांठ को बांध कर मां के चरणों में रख दें और अपनी समस्या उनके समक्ष कह दें. ऐसा पूरे नौ दिन करना होगा. वहीं, देवी कात्यायनी की पूजा तब तक करें जब तक आपकी मनोकामना पूर्ण नहीं हो जाती. 

2-अगर आपकी शादी तय हो कर बार-बार टूट रही या रुकावट आती है तोआपको देवी दुर्गा के आगे शाम के समय चौमुखी दीपक जलाना चाहिए. साथ ही नवरात्रि में देवी दुर्गा को पीतल या सोने की अंगूठी अर्पित करें और देवी कात्यायनी के मंत्र ॐ कात्यायनी दैव्ये नमः का 108 बार जाप कर उसे अंगूठी को अपनी हाथ की तर्जनी उंगली में धारण कर लें. 

यह भी पढ़ेंः Navratri : नवरात्रि आज से शुरू, सिर्फ 48 मिनट में करनी होगी कलश स्‍थापना

3-वैवाहिक दिक्कतों को दूर करने के लिए नवरात्रि के दौरान नियमित रूप से आम की लकड़ी से हवन करें और हवन सामग्री में पीली सरसों के दाने मिला दें. अब इस हवन करते समय 108 बार ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे का जाप करते हुए आहुति दें. आप चाहें तो नवरात्रि के बाद भी ये उपाय करते रह सकते हैं जब तक आपकी समस्या दूर नहीं होती. 

4-विवाह की उम्र बीत रहीं लेकिन रिश्ता नहीं आ रहा तो आप नवरात्रि में देवी मां को पीले रंग के फूल अर्पित करते हुए देवी के समक्ष ह्रीं का उच्चारण करें. पूजा के समय स्वयं भी पीले रंग का वस्त्र धारण करें. 
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर 

Url Title
solution for vivah me deri delayed problematic marriage in navratri, expert solution for early shadi
Short Title
Marriage: शादी में आ रही रुकावट? हर नवरात्रि की शाम करें ये उपाय
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शादी में आ रही रुकावट? आज नवरात्रि की शाम करें ये उपाय
Caption

शादी में आ रही रुकावट? आज नवरात्रि की शाम करें ये उपाय

Date updated
Date published
Home Title

Marriage: शादी में आ रही रुकावट? आज नवरात्रि की शाम से करें ये उपाय