डीएनए हिंदीः दिवाली की अगले दिन सूर्य ग्रहण का लगना ज्यादातर राशियों के लिए अशुभ फल देने वाला है. एक पखवारे में दो ग्रहण का लगना अशुभ माना जाता है. बता दें कि महाभारत काल में भी ऐसा ही ग्रहण लगा था और ग्रहण के प्रभाव के चलते उस समय भी बेहद अशुभ संयोग बने थे. 

एक पखवारे के भीतर दो ग्रहण का होना विश्व के लिए शुभ नहीं है. महाभारत काल में भी 15 दिन में दो सूर्यग्रहण लगा था. उस समय महायुद्ध हुआ था.

यह भी पढ़ेंः कल सूर्य ग्रहण में क्या करें और क्या नहीं, जानिए सूतक का समय और नियम

सूर्यग्रहण काल: 25 अक्टूबर 

स्पर्श: शाम 04:42 बजे  
मध्यकाल: शाम 05: 02 बजे
मोक्षकाल: शाम 05: 22 बजे
सूर्यास्त: शाम 05: 37 बजे
सूर्यग्रहण सूर्यास्त से 15 मिनट पूर्व समाप्त हो जाएगा
सूर्यग्रहण की सम्पूर्ण अवधि 7 घंटा 5 मिनट है किन्तु काशी में सम्पूर्ण सूर्यग्रहण 40 मिनट का होगा.

देवदीपावली पर चंद्र ग्रहण
8 नवम्बर को खग्रास चंद्रग्रहण दृश्य होगा

इस वर्ष तुला राशि पर सूर्यग्रहण है. विभिन्न राशियों पर प्रभाव इस प्रकार होंगे.
 
राशियों के अनुसार सूर्य ग्रहण का प्रभाव

मेष राशि : मेष राशि वाले जीवनसाथी कष्ट मिल सकता है.

वृष राशि : इस राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण सुखद असर डालेगा.

मिथुन राशि : चिंता का कारण बन सकता है। इस राशि के लोगों को खर्च अधिक करना पड़ सकता है। कुछ कार्यों में विलंब भी हो सकता है.

कर्क राशि : इस राशि के जातकों के लिए भी इस सूर्यग्रहण का प्रभाव कष्टकारी हो सकता है.

सिंह राशि : इस राशि के लोगों को धन लाभ की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः इस श्राप की वजह से घट रहा है गोवर्धन पर्वत? जानिए इसके पीछे की कथा  

कन्या राशि : कन्‍या राशि के लिए जातकों को भी क्षति कारक हो सकता है.

तुला राशि : इस के जातकों को सचेत रहने की जरूरी है। उन्हें चोट आदि लग सकती है किन्हीं कारणों से भय, चिंता हो सकती है।

वृश्चिक राशि : इस राशि वालों के लिए व्ययकारी समय होने की संभावना रहेगी.

धनु राशि : धनु राशि के जातकों के लिए लाभ व उन्नति का योग बन सकता है.

यह भी पढ़ेंः दिवाली पर ये 9 परंपराएं मान लीं तो घर-परिवार में सदा रहेगा सुख और समृद्धि का वास

मकर राशि : इस राशि के जातकों के लिए भी यह समय सुख होगा.

कुंभ राशि : कुंभ राशि जातकों के लिए अपमानकारी समय आ सकता है.

मीन राशि : इस राशि के जातकों को भी सजग रहना जरूरी है। उनके लिए भी यह समय कष्टकारी रह सकता है.

कब लगेगा सूतक ( surya grahan sutak time )
इस बार 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण लग रहा है. सूर्य ग्रहण शाम 4:42 बजे से 5:222 बजे तक रहेगा. इससे 12 घंटे पहले ग्रहण का सूतक काल शुरू हो जाएगा. यानी 24 अक्टूबर से ही सूर्य ग्रहण शुरू हो जाएगा. सूतक काल में मंदिरों के कपाट बंद रहते हैं.

Url Title
Solar eclipse inauspicious effect like Mahabharata period people of these zodiac signs should be careful
Short Title
कल महाभारत काल जैसा होगा अशुभ संयोग, जानें राशियों पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Solar Eclipse
Caption

Solar Eclipse

Date updated
Date published
Home Title

आज इन राशियों पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव मृत्यु समान देगा कष्ट, रहें संभल कर