Shukra Shani Yuti: धन और ऐश्वर्य प्रदान करने वाला ग्रह शुक्र हर 26 दिन में राशि परिवर्तन कर देता है. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है. यह कुछ राशियों के जातकों के लिए शुभ होता है तो कुछ लोगों के लिए अशुभ साबित होता है. अब शुक्र की युति शनि के साथ होने जा रही है. ऐसे में सभी राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. इनमें 3 राशियां ऐसी हैं, जिसके जातकों को शनि और शुक्र की युति से अशुभ प्रभाव झेलने पड़ेंगे. धन की हानि से लेकर स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं.
हिंदू पंचांग के अनुसार, शनि पहले से ही कुंभ राशि में विराजमान हैं. वहीं शुक्र 28 दिसंबर 2024 को रात 11 बजकर 28 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में शुक्र और शनि की युति बन जाएगी. इससे नए साल पर कई राशियों को धन-वैभव की प्राप्ति होगी तो वहीं 3 राशियों के जातकों को अगले 26 दिन थोड़े भारी पड़ सकते हैं. आइए जानते हैं शनि-शुक्र की युति होने से किन 3 राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है...
कन्या राशि
शुक्र और शनि की युति कन्या राशि के छठे भाव में बन रही है. ऐसे में कन्या राशि वालों को शत्रुता, सेहत के प्रति ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. इसबीच किसी को जवाब न दें. शांत रहने की कोशिश करें. किसी से अनबन हो सकती है. इसके अलावा सेहत का विशेष ध्यान रखें. खानपान और लाइफस्टाइल का ध्यान रखने की खास जरूरत है. बेकार के खर्चें सामने आ सकते हैं. ऐसी स्थिति में तनाव का सामना करना पड़ सकता है.
धनु राशि
कुंभ में शनि और शुक्र की युति बनने से धनु राशि के जातकों को अशुभ प्रभाव मिलेंगे. यह इनकी कुंडली के तीसरे भाव में मौजूद रहेंगे. ऐसे में धनु राशि के जातकों को अगले 26 दिन थोड़ा सावधान रहना होगा. आर्थिंक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. किसी बीमारी या समस्या के चलते कर्ज झेलना पड़ सकता है. परिवार या दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हो सकता है. धैर्य और शांति से बातचीत करें. ऐसा करने पर आपके रिश्तों में दरार आ सकती है. किसी भी तरह के विवाद या झगड़े में न पड़ें.
मीन राशि
शुक्र और शनि की युति मीन राशि वालों के जीवन में मुश्किलें बढ़ा सकती है. इस दौरान खूब मेहनत करने पर भी काम का फल नहीं मिलेगा. दोनों ग्रह मीन राशि की कुंडली में बारहवें स्थान पर बैठे हैं. ऐसे में जातकों को संभलकर रहने की जरूरत है. शुक्र की ये उच्च राशि मानी जाती है, लेकिन गुरु के साथ इसका शत्रुता का भाव है. ऐसे में इस राशि के जातकों का भारी नुकसान हो सकता है. वाहन चलाते समय खास सावधानी बरतें. कोई भी फैसला बहुत ही सोच विचार कर लें. जल्दबाजी करने पर भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
नया साल शुरू होने से पहले बनेगी शनि और शुक्र की युति, इन 3 राशियों के जातकों पर पड़ेगा बुरा प्रभाव