Venus Transit July 2024: शुक्र ग्रह सुख, धन, विलासिता, प्रेम और सौंदर्य के कारण माने जाते हैं. शुक्र ग्रह का गोचर लोगों के जीवन में कई बदलाव लाता है. अब शुक्र का गोचर सिंह राशि में होगा. शुक्र ग्रह 31 जुलाई को दोपहर 02.40 पर कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र ग्रह के गोचर से तीन राशियों का समय बदलने वाला है. इन राशियों की किस्मत चमकेगी. चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार से इस बारे में जानते हैं...
शुक्र गोचर से इन 3 राशियों को होगा लाभ
सिंह राशि
सिंह राशि में शुक्र का गोचर शुभ होगा. सिंह राशि वालों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और भाग्य चमकेगा. कई बड़े लोगों से मुलाकात होगी जिसके चलते भविष्य में लाभ होगा. शादीशुदा लोगों का जीवन भी सुखमय रहेगा. आपको पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा. अविवाहित लोग जो रिश्ता देख रहे हैं उनको शुभ समाचार मिल सकता है.
रक्षाबंधन, जन्माष्टमी से लेकर हरियाली तीज तक अगस्त में पड़ रहे हैं कई त्योहार, देखें लिस्ट
धनु राशि
आपके नौंवे भाव में शुक्र ग्रह का गोचर होगा. आप अपने कार्य के प्रति फोक्स्ड रहेंगे और सफलता मिलेगी. कहीं पर पैसा अटका हुआ है तो वह वापस मिल सकता है. यात्रा के योग बन रहे हैं. जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें सफलता मिल सकती है.
तुला राशि
शुक्र के सिंह राशि में गोचर से तुला राशि को कमाई में अपार लाभ होगा. आपकी आय के नए स्त्रोत बन सकते हैं. कमाई में वृद्धि होगी इसके साथ ही बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी होगी. निवेश करना आपके लिए शुभ रहेग. निवेश करने से आपको लाभ मिलेगा. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.
- Log in to post comments
शुक्र के गोचर से इन 3 राशियों की चमकेगी भाग्य, आय में होगी जबरदस्त वृद्धि