डीएनए हिंदी: Malavya Rajyog 2023- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की कुंडली में मालव्य राजयोग बनता है. वह लोग किस्मत के बेहद धनी होते हैं. अगर इनके जीवन की बात की जाए तो ऐसे लोग जीवन में सभी भौतिक सुखों को प्राप्त करते हैं. साथ ही इनको वैभव, ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. आने वाले नए साल यानी 2023 में शुक्र ग्रह मीन राशि में गोचर (Venus Planet Transit In Meen) करेंगे.
जिससे मालव्य राजयोग (Malavya Rajyog In 2023) का निर्माण होगा (Shukra Gochar 2023). ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार इसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों को पर देखने को मिलेगा. लेकिन आज हम आपको ऐसी 3 राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर मालव्य राजयोग (Malavya Rajyog) का शुभ प्रभाव पड़ रहा है. इस दौरान इन राशियों को विशेष धनलाभ हो सकता है (Venus Planet Transit 2023). तो चलिए जानते हैं ये 3 राशिय कौन-कौन सी हैं (Horoscope 2023)..
कुंभ राशि (Malavya Rajyog Benefits For Aquarius Zodiac)
कुंभ राशि के जातकों के लिए मालव्य राजयोग लाभकारी साबित हो सकता है. क्योंकि कुछ ही दिनों में शुक्र ग्रह आपकी राशि से दूसरे भाव में गोचर करेंगे. ऐसे में इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है. इसके अलावा जो लोग नौकरी पेशा में हैं उन जातकों को नए पद की प्राप्ति हो सकती है. साथ ही जिसका व्यापार ऑयल, पेट्रोलियम, खनिज पदार्थ और लोहे से जुड़ा हुआ है, उनको भी इस दौरान अच्छा धनलाभ हो सकता है.
यह भी पढ़ें: नए साल में इन राशियों के खुलेंगे किस्मत के दरवाजे, नौकरी-तरक्की से आकस्मिक धन तक का मिलेगा लाभ
कन्या राशि (Malavya Rajyog Benefits For Virgo Zodiac)
कन्या राशि के जो भी जातक पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं, उनके लिए मालव्य राजयोग अच्छा साबित हो सकता है. इससे आपको अच्छी सफलता मिल सकती है. क्योंकि इस दौरान शुक्र ग्रह आपकी राशि से सातवें स्थान में भ्रमण करेंगे. इस समय आपके वैवाहिक जीवन में भी मधुरता देखने को मिलेगी. साथ ही रुके हुए धन वापस मिलेंगे. इस दौरान आप मकान अथवा वाहन भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा इस समय आपको पुराने निवेश से भी लाभ मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: दिसंबर कुछ राशियों का करेगा भाग्योदय तो कुछ के लिए होगा बेहद भारी, ये रहा मासिक राशिफल
कर्क राशि (Malavya Rajyog Benefits For Cancer Zodiac)
इस राशि के जातकों का भाग्य इस समय उनका साथ दे सकता है. क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव में गोचर करने जा रहे हैं. इससे आपके अटके हुए काम बनेंगे. इसके अलावा जिन लोगों का व्यापार आयात-निर्यात से जुड़ा हुआ है, उनके लिए यह लाभदायक साबित हो सकता है. इस समय आप कारोबार के संबंध में यात्रा पर भी जा सकते हैं, यह यात्रा भविष्य में आपके लिए शुभ फलदायी साबित हो सकता है. जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनको सफलता मिल सकती हैं. वहीं इस समय वह विदेश में जाकर पढ़ाई भी कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
इन 3 राशियों के लिए शुभ साबित होगा ‘मालव्य राजयोग’, शुक्र देव की बरसेगी कृपा, होगा धनलाभ