Rahu and Shukra Conjunction 2024: रंगों का त्योहार होली आने के बाद एक बार फिर से ग्रहों की चाल बदल रही है. राहु के मित्र माने जाने वाले शुक्र ग्रह 31 मार्च को (Shukra ANd Rahu Yuti) मीन राशि में प्रवेश करेंगे. यहां राहु पहले से विराजमान है. ऐसे में 18 साल बाद दोनों ग्रह एक साथ युति बनाएंगे. इस संयोग से कुछ राशियों के जातकों की किस्मत चमक सकती है. वहीं कुछ राशियों पर इसका अशुभ प्रभाव भी पड़ेगा. वहीं कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनके भाग्य के रास्ते खुल जाएंगे. दोनों ग्रहों की युति रहने तक इन लोगों को हर काम में सफलता मिलेगी. आइए जानते हैं वो राशियां जिनकी दोनों ग्रहों की युति के दौरान किस्मत चमक जाएगी...
Chandra Grahan 2024: होली पर चंद्र ग्रहण से इन राशियों की बढ़ेगी मुश्किलें, पैसा, भाग्य से लेकर सेहत पर पड़ेगा बुरा प्रभाव
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों की होली के त्योहार के बाद किस्मत चमक जाएगी. शुक्र और राहु ग्रह के प्रभाव से इस राशियों के जातकों को धन लाभ प्राप्त होगा. आय के नये साधन बनेंगे. इसके साथ ही भाग्य का साथ मिलेगा. अगर आप नया व्यापार करने प्लान कर रहे हैं तो इसकी शुरुआत के लिए यह बेहद शुभ समय साबित हो सकता है. वहीं जो लोग पिछले कुछ समय से धन संबंधि समस्याओं से परेशान थे. उनकी यह समस्या से जड़ खत्म हो जाएगी. धन प्राप्ति के योग बनेंगे.
धनु राशि
शुक्र और राहु की युति धनु राशि में फलदायक साबित होगी. ग्रहों की युति के प्रभाव से इस राशि के जातकों का भाग्य चमक जाएगा. घर में नया वाहन से लेकर संपत्ति खरीदने के योग बनेंगे. राजनीति से जुड़े लोगों को जल्द ही पद और प्रतिष्ठा प्राप्त होगी, जो लोग नौकरी तलाश रहे हैं. उनकी यह तलाश पूर्ण हो जाएगी. रियल स्टेट से जुड़े कारोबारियों को भारी भरकम लाभ होने के योग बन रहे हैं. इस राशि के जातकों को घर से लेकर बाहर तक से सपोर्ट मिलेगा. यह एक ऐसा समय है, जिसमें आप अंदर प्रसन्न रहेंगें.
Holi 2024: नवविवाहित बहू ससुराल में क्यों नहीं मनाती पहली होली, हिरण्यकश्यप की बहन होलिका से है इसका संबंध
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए शुक्र और राहु की युति बेहद शुभ है. इसके प्रभाव से कुंभ राशि के जातकों के जीवन में चली आ रही समस्याएं खत्म हो जाएंगी, जो लोग नौकरी में उन्हें साथियों का सपोर्ट मिलेगा. पिछले कुछ समय चल रही विपरीत स्थितियां धीरे धीरे ठीक हो जाएंगी. लंबे समय से चल रहे प्रतीक्षित मामलों में सफलता प्राप्त होगी. धन से जुड़ी समस्याएं खत्म होगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
होली के बाद बनेगी शुक्र और राहु की युति, ग्रहों के प्रभाव से इन राशियों के लोगों की हो जाएगी मौज