Shivling Sthapana At Home Rules: भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग की पूजा अर्चना की जाती है. महादेव के भक्त शिवलिंग पर जल से दूध का अभिषेक करते हैं. इसकी वजह महादेव के शिवलिंग को ऊर्जा से पूर्ण माना गया है.वहीं भगवान शिव को ऊर्जा का स्रोत माना जाता है. भगवान शिव के शिवलिंग की उर्जा को बड़े-बड़े देव दानव तक नहीं संभाल पाए, ऐसे में शिवलिंग की पूजा से लेकर इसकी स्थापना को लेकर कई नियम हैं. इन्हीं में से एक है कि घर में शिवलिंग की स्थापना करनी चाहिए या नहीं. अक्सर इसको लेकर लोग असमंजस की स्थिति में रहते हैं. इसको लेकर शिव भक्तों के विचार अलग अलग होते हैं. आइए जाते हैं महादेव के शिवलिंग को घर में स्थापित करना चाहिए या नहीं, अगर हां तो इसके क्या नियम होने चाहिए...
ज्योतिष और शास्त्रों के जानकारों की मानें तो शिवलिंग उर्जामयी होता है. यह ऊर्जा का बड़ा स्तोत्र है. यही वजह है कि कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि शिवलिंग को घर में स्थापित नहीं करना चाहिए. शिवलिंग से बहुत तिव्र ऊर्जा निकलती है. इससे घर में व्यक्ति को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मानसिक तनाव से लेकर व्यक्ति को शारीरिक परेशानियां झेलनी पड़ सकती है. इसकी वजह शिवलिंग की ऊर्जा का ज्वाला से भी ज्यादा होना है, जो सकारात्मकता के साथ ही नकारात्मक भी हो सकती है. यही वजह है कि इसी ऊर्जा को शांत रखने के लिए शिवलिंग पर हर दिन जलाभिषेक किया जाता है. ऐसा मंदिर में ही संभव हो सकता है, जहां भारी संख्या में लोग शिवलिंग पर जल और दूध अर्पित करते हैं. ऐसे में कुछ नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. तभी आप घर में शिवलिंग को स्थापित कर उसके दुष्परिणाम से बच सकते हैं.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
अगर आप घर के अंदर शिवलिंग को स्थापित करना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि उसका आकार बेहद छोटा यानी अंगूठे से ज्यादा बड़ा न हो. इसके साथ ही शिवलिंग पारे से बना हो. यह बेहद शुभ होता है. घर के अंदर शिवलिंग के पास भगवान गणेश, माता पार्वती, कार्तिकेय और नंदी की छोटी मूर्ति जरूर रखनी चाहिए. इसके साथ ही घर के अंदर भूलकर भी एक से ज्यादा शिवलिंग नहीं रखने चाएिह.
धातु रूप में होना चाहिए शिवलिंग
शास्त्रों की माानें तो अगर आप घर में शिवलिंग स्थापित कर रहे हैं तो वह धातु रूप में होना चाहिए. सोने, चांदी या तांबे से बना शिवलिंग रखना शुभ होता है. उसमें नाग जरूर लिपटा रहे. इसके साथ ही शिवलिंग स्थापित करें तो ध्यान रखें कि उसकी स्थापना उत्तर पूर्व दिशा में न हो. साथ ही कभी घर के कोने में शिवलिंग स्थापित न करें. इसके साथ ही प्रयास करें कि शिवलिंग पर जल बहता रहें. इससे ऊर्जा शांत रहती है. मान्यता है कि शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा न कराएं. रोज शिवलिंग के पास दिपक जरूर जलाना चाहिए.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

घर के अंदर शिवलिंग की स्थापना क्यों नहीं करनी चाहिए, जानें क्या है इसका महत्व