Shardiya Navratri Wishes in Hindi: नवरात्रि में दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा (Maa Brahmacharini Puja) की जाती है. इन दिनों पूजा-अर्चना करने से मां अपने भक्तों को आशीर्वाद देती हैं. मां ब्रह्मचारिणी को तप और वैराग्य की देवी माना जाता है. आप नवरात्रि के दूसरे दिन यहां से अपने प्रियजनों को बधाई संदेश (Navratri Day 2 Wishes) भेज सकते हैं. हम आपके लिए चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं.
दूसरे दिन यहां से भेजें विशेज
दधाना करपाद्याभ्याम, अक्षमालाकमण्डलू
देवी प्रसीदतु मयि, ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा
Happy Shardiya Navratri 2024
मां ब्रह्मचारिणी आपके और प्रियजनों के लिए खुशी लाएं
मां ब्रह्मचारिणी का दिव्य आशीर्वाद सदैव आपके साथ रहे
Happy Shardiya Navratri 2024
सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्र्यम्बके गौरीनारायणी नमोस्तुते
Happy Shardiya Navratri 2024
Navratri के व्रत में कब और कितनी बार कर सकते हैं फलाहार, जानें क्या है सही नियम
मां करतीं सबका उद्धार हैं, मां करतीं सबका बेड़ा पार हैं
मां सबके कष्टों को हरती हैं, मां भक्तों के लिए बहुत कुछ करती हैं
Happy Shardiya Navratri 2024
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है मां ब्रह्मचारिणी के चरण में,
हम हैं मां ब्रह्मचारिणी के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
Happy Shardiya Navratri 2024
शेर पर सवार होकर,
खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे मां,
हम सबकी जगदंबे मां
Happy Shardiya Navratri 2024
जो माँ ब्रह्मचारिणी के चरणों में शीश झुकाते हैं,
सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं
कभी नहीं जाती मुरादें खाली
माँ ब्रह्मचारिणी खुशियों से भर देती है झोली खाली
Happy Shardiya Navratri 2024
या देवी सर्वभूतेषु माँ ब्रह्मचारिणी रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:
Happy Shardiya Navratri 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
नवरात्रि के दूसरे दिन यहां से शेयर करें विशेज, मिलेगा मां ब्रह्मचारिणी का आशीर्वाद