डीएनए हिंदी : (Navratri 2022 Date And Time) 26 सितम्बर से नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है (Shardiya Navratri 2022). हर जगह देवी दुर्गा का भव्य पंडाल सजाया जा रहा है, ऐसे में लोग भी अपने अपने घरों को साफ सुथरा कर मां दुर्गा के आगमन की तैयारी में जुट चुके हैं. इस दौरान पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा के स्वरूपों की उपासना  की जाती है. शारदीय नवरात्रि में मां के आगमन (Durga Puja) पर घर व मंदिर की साफ सफाई कर मां दुर्गा की मूर्ति व कलश की स्थापना की जाती है. इसलिए नवरात्रि (Navratri)  में मां दुर्गा के आगमन से पहले कुछ खास काम निपटा लेने चाहिए. यहां हम आपको बता रहे हैं कि कौन-कौन से काम हैं जिन्हें आपको नवरात्रि से पहले निपटा लेना चाहिए. 


पूरे घर की सफाई : नवरात्रि से पहले पूरे घर की साफ सफाई करना बहुत जरूरी होता है. मां दुर्गा के आगमन से पहले घर के जाले, गंदगी, और जंग आदि को अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए. कहा जाता है घर अगर साफ सुथरा न हो तो माता को स्थापित नहीं करना चाहिए इससे मां दुर्गा रूठ जाती हैं.

दरवाजे पर स्वस्तिक : हिंदू धर्म में स्वास्तिक का बहुत महत्व है, इसलिए नवरात्रि से पहले घर के मेन दरवाजे पर स्वास्तिक जरूर बनाएं. इसके अलावा जिस स्थान पर मां दुर्गा को स्थापित कर रहे हैं वहां स्वास्तिक जरूर बनाएं. ऐसा करने से मां भगवती की कृपा हमेशा आप पर बनी रहेगी. 

यह भी पढ़ें ःतो इसलिए कुंवारी लड़कियां भी रखती हैं करवा चौथ व्रत लेकिन नियम जरूर जान लें 

व्रत की सामग्री : घर की साफ सफाई के बाद आप व्रत और पूजा संबंधित सामग्री लाकर रख लें. नवरात्रि के दौरान 9 दिन के उपवास के लिए कुट्टू का आटा, समा का चावल, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, फल, मेवा आलू इत्यादि चीजें पहले ही मंगा कर रख लें. 

कपड़ों का इंतजाम : नवरात्रि में रंगों का भी विशेष ध्यान रखा जाता है. मान्यता है कि इस दौरान काले व डार्क कलर के कपड़े नहीं पहने जाते हैं. हिंदू धर्म में काले रंग को अशुभता का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में आप नवरात्रि के दौरान पीले, लाल या हल्के रंग का ही वस्त्र धारण करें. 

यह भी पढ़ें ः जल्दी पा लीजिए इन बुरी आदतों से छुटकारा, नाराज हो सकती हैं मां लक्ष्मी

बाल, दाढ़ी व नाखून :  नवरात्रि से पहले पहले बाल, दाढ़ी व नाखून कटवाने जैसे कार्य निपटा लें. नवरात्रि के दिनों में यह करना शुभ नहीं माना जाता है. सर्वपितृ अमावस्या समाप्त होते ही आप यह कार्य कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Shardiya Navratri 2022 compelete 5 tings before shardiye navratri navratri se phle kar len yah kam
Short Title
मां दुर्गा के आगमन से पहले निपटा लें यह काम, अन्यथा माता रानी हो सकती हैं नाराज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shardiya Navratri 2022
Caption

मां दुर्गा के आगमन से पहले निपटा लें यह काम, अन्यथा माता रानी हो सकती हैं नाराज

Date updated
Date published
Home Title

Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि से पहले कर लें यह 5 काम वरना देवी की उपासना और व्रत का नहीं मिलेगा फल