डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार सभी ग्रह एक समय के बाद उदय और अस्त होते हैं. ग्रहों के इस परिवर्तन (Rashi Parivartan 2023) से व्यक्तियों का जीवन भी प्रभावित होता है. ग्रह जिस राशि में उदय या अस्त होते हैं उन राशि के जातकों का जीवन ग्रह राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan 2023)  से प्रभावित होता है. ग्रह के अस्त होने पर अशुभ प्रभाव देखने को मिलते हैं जबकि ग्रह के उदय होने पर शुभ प्रभाव पड़ते हैं. अब 5 मार्च 2023 को शनि देव उदय (Shani Uday 2023) होने वाले हैं. मार्च में होने वाले शनि उदय (Shani Uday 2023) से धन राजयोग (Dhan Rajyog) बन रहा है. यह धन राजयोग (Dhan Rajyog) कई राशि के जातकों के लिए लाभकारी रहने वाला है.

शनि उदय 2023 (Shani Uday 2023)
शनि देव (Shani Dev) बीते 31 जनवरी को अस्त हुए थे जो अब आने वाली 5 मार्च को उदय होने वाले हैं. शनि देव 5 मार्च को कुंभ राशि में उदय (Shani Uday 2023) होंगे. यहां पर कुंभ राशि में सूर्यदेव (Surya Dev) पहले से मौजूद होंगे. शनि के इस राशि परिवर्तन से धन राजयोग बनेगा जो कुंभ, सिंह और वृष राशि के जातकों के जीवन में धन लाभ लेकर आएगा. इन राशि के जातकों को शनि उदय से नौकरी और व्यापार में खूब तरक्की मिलेगी.

यह भी पढ़ें - Bageshwar Dham: गली-गली में रेस्टोरेंट और होम स्टे, पंडित धीरेंद्र शास्त्री का गढ़ा गांव बना बिजनेस हब

कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)
5 मार्च को होने वाला शनि उदय कुंभ राशि में ही होगा. ऐसे में कुंभ राशि के जातकों को लिए यह शनि उदय बहुत ही शुभ रहने वाला है. कुंभ राशि के के लग्न भाव में शनि देव उदय होंगे. आपकी कुंडली में शनि देव के गोचर से शश राजयोग का निर्माण हो रहा है. शनि देव के उदय के प्रभाव से कुंभ राशि के जातकों के व्यापार में वृद्धि हो सकती है. शनि के इस परिवर्तन से ऑयल, पेट्रोलियम, लोहा और खनिज पदार्थ के व्यापार में लगे लोगों के लिए बहुत लाभकारी समय रहने वाला है. 

सिंह राशि (Leo Zodiac)
शनि देव का गोचर सिंह राशि के 7वें भाव में होने वाला है. शनि के सिंह राशि के दशवें भाव में उदय से धन राजयोग का निर्माण हो रहा है. ऐसे में आपकी कोई बड़ी डील हो सकती है और पैतृक संपत्ति से भी लाभ हो सकता है. 

वृष राशि (Taurus Zodiac)
वृष राशि के 10वें भाव में शनि देव का उदय होने वाला है. 10वें भाव को नौकरी और करियर का भाव माना जाता है. ऐसे में करियर भाव में शनिदेव के उदय होने से वृष राशि के जातकों को करियर के क्षेत्र में लाभ होगा. नौकरी करने वाले जातकों को नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं और व्यापार करने वाले जातकों को भी लाभ होगा.

यह भी पढ़ें - Job Upay: नौकरी-व्यापार की बाधाओं को दूर करने के लिए करें ये उपाय, सफल होते नहीं लगेगा समय

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
shani uday 5 march 2023 make Dhan Rajyoga get profit business and jobs for Aquarius Leo Taurus zod
Short Title
आज शनि उदय से बन रहा है धन राजयोग, इन राशि वालों को होगा धनलाभ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shani Uday 2023
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

आज शनि उदय से बन रहा है धन राजयोग, इन राशि वालों को नौकरी और व्यापार में होगा लाभ