डीएनए हिंदीः शनि देव (Shani Dev) को न्याय का देवता माना जाता है. शनि की कृपा (Shani Dev Kripa Mantra) से जातक को जीवन में कोई भी परेशानी नहीं होती है. शनि (Shani Dev) की कृपा दृष्टि से व्यक्ति रंक से राजा बन जात है, वहीं शनि (Shani Dev) की कुदृष्टि होने पर उसके जीवन में कई कठिनाइयां आती है. शनि देव (Shani Dev) की कृपा पाने के लिए उन्हें प्रसन्न करने के लिए आपको शनिवार के दिन इन मंत्रों (Shani Dev Mantra) का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से शनिदेव की कृपा होती है और शनि दोषों से भी मुक्ति मिलती है. तो चलिए आपको शनिदेव के इन मंत्रों (Shani Dev Mantra) के बारे में बताते हैं.

शनि देव के मंत्र (Shani Dev Mantra)
शनि बीज मंत्र
ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः।

शनि महामंत्र
ॐ निलान्जन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम।
छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम॥

शनि पौराणिक मंत्र
ॐ श्रां श्रीं श्रूं शनैश्चाराय नमः
ॐ हलृशं शनिदेवाय नमः
ॐ एं हलृ श्रीं शनैश्चाराय नमः
ॐ मन्दाय नमः
ॐ सूर्य पुत्राय नमः

Budh Shukra Grah Gochar: लक्ष्मी-नारायण योग में इन तीन राशियों की चमक जाएगी किस्मत, व्यापार में होगा जबरदस्त फायदा

शनि वैदिक मंत्र
ॐ शन्नोदेवीर-भिष्टयऽआपो भवन्तु पीतये शंय्योरभिस्त्रवन्तुनः

शनि आरोग्य मंत्र
ध्वजिनी धामिनी चैव कंकाली कलहप्रिहा,
कंकटी कलही चाउथ तुरंगी महिषी अजा
शनैर्नामानि पत्नीनामेतानि संजपन् पुमान्,
दुःखानि नाश्येन्नित्यं सौभाग्यमेधते सुखमं

शनि दोष निवारण मंत्र
ओम त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम,
उर्वारुक मिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मा मृतात
ओम शन्नोदेवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये शंयोरभिश्रवन्तु नः,
ओम शं शनैश्चराय नमः

शनि देव की आरती
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी।
सूर्य पुत्र प्रभु छाया महतारी॥

श्याम अंग वक्र-दृ‍ष्टि चतुर्भुजा धारी।
नीलाम्बर धार नाथ गज की असवारी॥

क्रीट मुकुट शीश राजित दिपत है लिलारी।
मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी॥

मोदक मिष्ठान पान चढ़त है सुपारी।
लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी॥

देव दनुज ऋषि मुनि सुमिरत नर नारी।
विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी॥

जय जय श्री शनि देव भक्तन हितकारी।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Shani Mantra aarti worship on saturday for get relief from shani dosh and Sade Sati Shani Dev Mantra ke fayde
Short Title
शनिवार को इन मंत्रों का करें जाप, मिलेगी सभी कष्टों से मुक्ति, दूर होंगे शनि दोष
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shani Mantra
Caption
Shani Mantra
Date updated
Date published
Home Title

शनिवार को इन मंत्रों का करें जाप, मिलेगी सभी कष्टों से मुक्ति, दूर होंगे शनि दोष