हिंदू नववर्ष की शुरुआत से एक दिन पूर्व ही कर्मफल दाता शनिदेव ने अपनी राशि बदल दी है. शनिदेव कुंभ राशि को छोड़कर मीन राशि में गोचर कर गये हैं. इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ने वाला है. शनि पिछले ढाई सालों से कुंभ राशि में थे, अब मीन राशि में प्रवेश कर चुके हैं. साथ ही शनिदेव ने राशि परिवर्तन के साथ चांदी का पाया धारण कर लिया है. ऐसे में कुछ राशियों पर इसका शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा. शनि के इस बदलाव से 3 राशियों के जातकों की किस्मत चमक जाएगी. इनके कामों में आ रही बाधा दूर होगी. रुके हुए काम अपने आप बनने लगेंगे. शनिदेव का यह बदलाव जीवन में सकारात्मकता भर सकते हैं. आइए जानते हैं कि शनि के चांदी का पाया धारण करने से इन 3 राशियों के जीवन में क्या-क्या बदलाव और लाभ होंगे...
कर्क राशि
शनि का राशि गोचर होने के साथ ही चांदी का पाया कर्क राशि के जातकों के लिए बेहद शुभकारी सिद्ध होगा. यह समय इनके जीवन में सुख शांति और समृद्धि को भर देगा. जीवन में सफलता प्राप्त होगी. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन के योग बन रहे हैं. वहीं इनकम के सोर्स बढ़ सकते हैं. यह समय पुराने निवेशों से लाभ प्राप्त करा सकता है. किसी पुराने वित्तीय निर्णय से अच्छा परिणाम मिल सकता है. धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. निवेश करने के लिए यह समय बेहद शुभ होने वाला है. इस समय आपको अपने पुराने पड़े अधूरे काम पूर्ण करने से लाभ की प्राप्ति हो सकती है.
वृश्चिक राशि
शनि के गोचर करते ही वृश्चिक राशि के जातकों पर चल रही ढैय्या समाप्त हो गई है. इसके साथ ही शनि के चांदी का पाया धारण करना इनके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है. इस समय जीवन में सुख साधन और समृद्धि की बढ़ोतरी होगी. इसबीच सेहत का खास ध्यान रखने की जरूरत है. परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. शनिदेव के प्रभाव से आपके कार्यों में सफलता मिलेगी. किसी भी तरह के वाद विवाद से बचना चाहिए. मानसिक शांति और संतुलन बनेगा. सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
कुंभ राशि
कुंभ शनि की प्रिय राशियों में से एक है. इसके जातकों पर शनि देव का शुभ प्रभाव पड़ेगा. शनि के इस बदलाव से इस राशि के जातकों का भाग्य चमक जाएगा. करियर से लेकर व्यवसाय में सफलता प्राप्ति के योग बन रहे हैं, जिन कार्यों में रुकावटें आ रही थीं. वे अपने आप दूर हो जाएंगी. अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपको इस दौरान अच्छे अवसर मिल सकते हैं. व्यापार में बड़े मुनाफे के योग बन रहे हैं. आर्थिंक समस्या से छुटकारा मिलेगा, जो लोग विदेश जाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्हें स्वर्णिम अवसर प्राप्त हो सकते हैं. नौकरी में प्रमोशन, सम्मान या किसी उच्च पद पर नियुक्ति मिल सकती है.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments

कर्मफल दाता शनिदेव ने धारण किया चांदी का पाया, इन 3 राशियों के जातकों को हर काम में मिलेगी सफलता