डीएनए हिंदी: शनि देव को न्याय का देवता कहते हैं. शास्त्रों के अनुसार, शनि देव (Shani Dev) ही व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. अच्छे कर्म करने वालों को अच्छे फल मिलते हैं और बुरे कर्म करने वालों को शनि के बुरे परिणाम भुगतने पड़ते हैं. शनि (Shani Grah) को अशुभ ग्रह भी माना जाता है शनि की जिसके ऊपर वक्र-दृष्टि होती है उसको जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जबकि शनि के मजबूत होने से जातकों को सुख और सुविधाएं मिलती हैं. पंचांग के अनुसार शनि देव (Shani Dev) पिछले महीने 17 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश (Shani Gochar) कर चुके हैं. शनि के कुंभ राशि में प्रवेश (Shani Gochar) करने से इसके परिणाम शुरू हो चुके हैं. शनि देव यहां कुंभ राशि में करीब 2025 तक रहेंगे. शनि 29 मार्च 2025 को दूसरी राशि में गोचर (Shani Gochar 2025) करेंगे. शनि के कुंभ राशि में रहने के दौरान पांच राशि जातकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 

कर्क राशि (Cancer Zodiac)
कर्क राशि जातकों के 8वें भाव में शनिदेव विराजमान है. ऐसे में जो जातक शिक्षा के लिए विदेश जाने वाले जातकों को कठिनाइ हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों का भी काम बढ़ सकता है. कार्यक्षेत्र पर आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

कन्या राशि (Virgo Zodiac)
कन्या राशि जातकों के पांचवे और छठे भाव के स्वामी शनि देव हैं. आपको शनि गोचर के मिलेजुले परिणाम देखने को मिलेंगे. आपका पढ़ाई में मन नहीं लगेगा और स्वास्थ्य खराब रह सकता है. ऐसे में आपको सावधानी बरतनें की जरूरत है. कन्या राशि जातकों को पेट से संबंधित समस्या भी हो सकती है.

यह भी पढ़ें - Bathroom Vastu Tips: घर में है अटैच बाथरूम तो इन चीजों का रखें ध्यान, लापरवाही करने से हो जाएंगे कंगाल

वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
वृश्चिक राशि में शनि तीसरे और चौथे भाव के स्वामी होते हैं. वृश्चिक राशि जातकों के पर शनि की ढैय्या शुरू हो चुकी है इनके ऊपर यह ढैय्या करीब ढाई साल तक रहेगी. आपको नौकरी बदलने में सावधानी बरतनी चाहिए. व्यापार करने वाले जातकों को भी कठिनाई हो सकती है. संपत्ति को लेकर परिवार के सदस्यों से विवाद हो सकता है.

कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)
आपके लग्न भाव में शनि देव गोचर करेंगे ऐसे में आपके व्यक्तिगत और वैवाहिक संबंध प्रभावित हो सकते हैं. शनि की साढ़ेसाती के दूसरे चरण शुरू होने के बाद आपको कड़ी मेहनत के बाद भी परिणाम नहीं मिलेंगे इसलिए आप निराश हो सकते हैं.

मीन राशि (Pisces Zodiac)
शनि देव मीन राशि के 12वें भाव में विराजमान हैं. मीन राशि जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू हो रहा है. ऐसे में आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. पार्टनर के साथ अच्छा बर्ताव करें ऐसा न करने पर आपका ब्रेकअप हो सकता है.

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए अपनाएं ये उपाय
- आपको शनि देव की कृपा पाने के लिए हर शनिवार को शनिदेव को सरसों का तेल अर्पित करना चाहिए.
- शनिवार के दिन आपको सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. - आप शनि दोष को कम करने के लिए शनिवार के दिन दान भी कर सकते हैं. आपको शनिवार के दिन लोहे, काले कपड़े, काली उड़द और सरसों के तेल का दान करना चाहिए.
- शनिवार के दिन आपको "ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः’ और ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः" मंत्र का जाप करें. 

यह भी पढ़ें - Valentine Jyotish Upay: इस ग्रह और भगवान की पूजा से मिलेगा सच्चा प्यार, मनचाहे जीवनसाथी की आस भी होगी पूरी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
shani gochar till 2025 shani dev tandav bad effects on pisces virgo cancer zodiac be alert intolerable outbrea
Short Title
इन 5 राशि वालों के जीवन में शनि 2025 तक दिखाएंगे तांडव, इन्हें रहना होगा अलर्ट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shani Gochar
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

इन 5 राशि वालों के जीवन में शनि 2025 तक दिखाएंगे तांडव, जानें किन्हें है अलर्ट रहने की जरूरत