Shani Gochar 2025: सभी नौ ग्रहों में न्याय के देवता माने जाने वाले शनि ग्रह साल 2025 में राशि परिवर्तन करेंगे. इसके साथ ही शनिदेव चांदी के पाये धारण करेंगे. शनि के राशि और पाये के बदलाव का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. कुछ राशियों के लिए यह अशुभ साबित होगा. वहीं 3 राशियां ऐसी हैं, जिनके लिए शनि के इन बदलावों का प्रभाव बेहद शुभ साबित होगा. शनिदेव इन राशियों के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता दिलाएंगे. आइए जानते हैं शनिदेव कब करेंगे बदलाव और किन किन राशियों को होगा इससे लाभ...
दरअसल शनिदेव 2025 के मार्च माह में राशि परिवर्तन करने के साथ ही चांदी के पाये धारण करेंगे. शनिदेव के इस बदलाव से कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों को लाभ होगा. जीवन में सफलता प्राप्त होगी. हर काम बनते चले जाएंगे. कई बड़े बदलाव आ सकते हैं...
कर्क राशि
शनिदेव 29 मार्च 2025 को मीन राशि में गोचर कर कर्क राशि के नवम भाव में प्रवेश करेंगे. ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए शनिदेव का यह बदलाव शुभ साबित होगा. इन्हें करियर में लाभ प्राप्त होगा. पिछले काफी समय से रुके हुए काम अपने आप बनते जाएंगे. लंबे समय से किया गया निवेश आपको लाभ देकर जाएगा. नौकरी पेशा लोगों की आमदनी बढ़ेगी. व्यापारियों को कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है. आपकी मेहनत रंग लाएगी.
वृश्चिक राशि
शनि के राशि परिवर्तन और चांदी के पाये धारण करते ही वृश्विक राशि के पंचम भाव प्रभावित होगा. शनि के इस भाव में बैठने से यह साल आपके लिए बेहतर साबित होगा, जो भी कार्य अपने हाथ में लेंगे. उसमें 100 प्रतिशत लाभ मिलने की संभावना है. इसके साथ ही कार्यक्षेत्र में काम की सराहना होगी. सरकारी क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोग ऊंचे पदों पर पहुंच सकते हैं. अगर जमीन, भवन या वाहन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसमें आपको सफलता मिल सकती है. आत्मविश्वास बढ़ेगा.
कुंभ राशि
शनिदेव के राशि परिवर्तन से कुंभ राशि में शनिदेव दूसरे भाव में होंगे. इससे आर्थिंक लाभ प्राप्त होगा. धन से जुड़े कई मामलों में आपको सफलता हासिल होगी. इस साल आपके सभी अटके हुए काम बन जाएंगे. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. वैवाहिक से लेकर प्रेम जीवन में भी प्यार की बढ़ोतरी होगी. साल के अंत में नोकरी पेशा लोगों को प्रमोशन की प्राप्ति हो सकती है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
2025 मार्च में चांदी के पाये धारण करेंगे शनिदेव, इन 3 राशियों के जातकों की चमक जाएगी किस्मत