डीएनए हिंदी: शनि देव (Shani Dev) को न्याय का देवता माना जाता है. शनि देव जातक के साथ न्याय करते हैं वह जातक को कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. शनि देव (Shani Dev) के प्रभाव से व्यक्ति अमीर और गरीब भी बन सकता है. शनिदेव (Shani Dev) रंक को राजा और राजा को रंक बना सकते हैं. जब जातक की कुंडली में शनि देव का चक्र चलता है तो जातक इससे आबाद हो जाता है या बर्बाद हो जाता है. शनि देव (Shani Dev) के प्रभाव से व्यक्ति का खर्च भी बढ़ जाता है जिससे उसे आर्थिक समस्यओं का सामना करना पड़ता है. तो चलिए जानते हैं कि शनि देव (Shani Dev) कब जातक का खूब खर्चा करवाते हैं. 

शनि देव करवाते हैं खूब खर्चा
जातक की कुंडली में शनि की ढैय्या, शनि की साढ़ेसाती और शनि की महादशा की स्थिति में जातक का खूब खर्चा होता है. इस समय में जातक के कर्मों का हिसाब शुरू हो जाता है. शनि देव  व्यक्ति को बुरे कर्मों के फल प्रदान करने के लिए उसको प्रभावित करते हैं. व्यक्ति के ब्याज के काम, पराई स्त्री पर नजर रखना, शराब पीने और गरीबों को परेशान करने, जानवरों को मारने आदि के कारण शनि देव उसे बुरे प्रभाव देते हैं. 

यह भी पढ़ें - Shukravar ke Upay: शुक्रवार को करें ये खास उपाय, लक्ष्मी मां की कृपा से होगी धनवर्षा

उपाय
- व्यक्ति को ब्याज का धंधा करने, शराब पीने और पराई महिला पर नजर रखने जैसे काम नहीं करने चाहिए. 
- जातक को शनि दोष से मुक्ति के लिए गरीब, निर्धन, अंधे, सफाईकर्मी, विधवा और वृद्धों का सम्मान करना चाहिए. जातक को इन लोगों को भोजन कराना चाहिए.
- शनि उपाय के लिए जातक को गुरुवार और शनिवार के दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए. 
- शनिवार को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से जातक पर शनि देव की कृपा बनी रहती है. 
- भगवान शिव को काले तिल चढ़ाने चाहिए और उड़द की खिचड़ी का दान करना चाहिए.

यह भी पढ़ें - Shaniwar Upay: शनि प्रकोप से हैं परेशान तो शनिवार को करे ये अचूक उपाय, दूर होगा साढ़ेसाती का कष्ट

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Shani Dev spoil economic conditions during shani sade sati dhaiya know how to get rid from money problem
Short Title
शनि की ये दशा राजा को भी बन देती है भिखारी, नहीं रूक रहा खर्चा तो करें ये उपाय
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shani Dev Upay
Caption

शनिदेव उपाय

Date updated
Date published
Home Title

शनि की ये दशा राजा को भी बना देती है भिखारी, नहीं रूक रहे खर्चे तो करें तुरंत असर दिखाने वाले ये उपाय