डीएनए हिंदी: 4 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो चुका है. इसकी शुरुआत के साथ ही शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ जमा होने लगी है. वहीं सावन का सोमवार 10 जुलाई यानी आज है. सावन के सोमवार में व्रत रखना बहुत ही शुभ माना जाता है. खासकर कुंवारी लड़कियां मनपसंद जीवनसाथी पाने के लिए इस व्रत को करती है. साथ ही भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. इस माह पड़ने वाले सभी सोमवार विशेष होते हैं. आइए जानते हैं कि सावन के महीने में किस-किस दिन सोमवार और प्रदोष व्रत पड़ेंगे. इसके साथ मंगला गौरी और शिवरात्रि की तारीख भी जानेंगे.
इस बार 4 नहीं आठ होंगे सावन के सोमवार
इस बार शिव भक्त भगवान महादेव की खूब आराधना कर सकते हैं. इसकी वजह इस बार सावन 30 दिन की जगह 59 दिनों का होना है. इनमें पूरे 8 सोमवार रहेंगे. इनमें पहला सोमवार 10 जुलाई, दूसरा सोमवार 17 जुलाई, तीसरा सोमवार 24 जुलाई, चौथा सोमवार 31 जुलाई, पांचवा सोमवार 7 अगस्त, छठा सोमवार 14 अगस्त, सातवां सोमवार 21 अगस्त और सावन का आखिरी आठवां सोमवार 28 अगस्त को रहेगा.
कल है सावन का पहला सोमवार, यहां देखें शिव को प्रसन्न करने का तरीका और रुद्राभिषेक के लिए शुभ मुहूर्त
अधिकमास के रहेंगे 4 सोमवार
सावन के 15 दिनों के बाद ही अधिकमास लग जाएगा. सावन के अधिकमास में सावन के 4 सोमवार पड़ेंगे. अधिकमास में सावन का पहला सोमवार 24 जुलाई, दूसरा 31 जुलाई, तीसरा 14 अगस्त को पड़ेगा.
सावन में प्रदोष व्रत
सावन 59 दिनों में इस बार 4 प्रदोष व्रत पड़ेंगे. इनमें पहला प्रदोष व्रत 14 जुलाई दिन शुक्रवार दूसरा 30 जुलाई रविवार, तीसरा 13 अगस्त रविवार और चौथा प्रदोष व्रत 28 अगस्त सावन के आखिरी सोमवार को पड़ेगा.
सावन में 9 होंगे मंगला गौरी के व्रत
सावन के महीने में मंगला गौरी के व्रत 9 होंगे. इनमें पहला मंगला गौरी व्रत 4 जुलाई, दूसरा 11 जुलाई, तीसरा 18 जुलाई, चौथा 25 जुलाई, पांचवां 1 अगस्त, छठा मंगला गौरी व्रत 8 अगस्त, सातवां मंगला गौरी व्रत 15 अगस्त, आठवां मंगला गौरी व्रत 22 अगस्त और नौवा मंगला गौरी व्रत 29 अगस्त को रहेगा.
सावन में होंगी दो शिवरात्रि
दो सावन सोमवार में दो शिवरात्रि रहेगी. इनमें से एक 15 जुलाई शनिवार और दूसरी सावन शिवरात्रि 14 अगस्त सोमवार होगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज है सावन का पहला सोमवार, यहां देखें प्रदोष व्रत से लेकर मंगला गौरी और शिवरात्रि की तारीख