डीएनए हिंदी: सावन में प्रत्‍येक सोमवार को भगवान शिव ही नहीं, पूरे शिव परिवार की पूजा का विधान है. सावन मास में पूजा करना अमोघ पुण्‍य की प्राप्ति‍ कराता है, लेकिन कुछ लोगों को ये व्रत करना मना (Shravan Vrat Niyam) होता है. इसके पीछे कई कारण बताए गए हैं. यहां आपको उन चार लोगों के बारे में बताएंगे जिन्‍हें व्रत करने की मनाही है.

सावन सोमवार का व्रत सुहाग, सौभाग्‍य, सुख और शांंति के लिए रखा जाता है. फिर इसके पीछे क्‍या वजह हो सकती है कि चार तरह के लोगों को ये व्रत नहीं रखना चाहिए. शास्‍त्रों में हर किसी पूजा और व्रत से जुड़े नियमों के बारे में बताया गया है. तो चलिए जानें कि किन लोगों को व्रत नहीं रखना चाहिए और क्‍यों.  

यह भी पढ़ें: Palmistry: हाथ पर मौजूद ये रेखा बताती है आप पर बरसेगा खूब पैसा और शोहरत  

इन लोगों के लिए सावन सोमवार व्रत करना है मना

सावन सोमवार का व्रत ऐसे लोगों को करना मना है जिनके मन में व्रत या सावन मास को लेकर विश्‍वास नहीं है या जिनका मन पूजा-पाठ में नहीं लगता है. वहीं जिन लोगों के मन में बुरे विचार होते हैं उन्‍हें भी ये व्रत नहीं करना चाहिए, क्‍योंकि भारी मन या बुरे विचारों के साथ की गई पूजा या व्रत भोले बाबा को स्‍वीकार्य नहीं होती है. 

सावन का महीना भगवान शिव और देवी पार्वती के मिलन और प्रेम से जुड़ा होता है. सावन मास में  दांपत्‍य सुख और विवाह के लिए विशेष रूप से शिवजी की पूजा की जाती है, लेकिन जिन लोगों का विवाह और इससे जुड़ी रस्‍मों में यकीन नहीं उन्‍हें यह व्रत नहीं रखना चाहिए.  

यह भी पढ़ें: Qualities of July Born Babies:जुलाई में जन्‍मे बच्‍चे होते है इन 5 गुणोंं में महारथी, क्‍या आपमें है ये खासयित

शास्‍त्रों में उन लोगों को भी व्रत रखने से मना किया गया है जो शादीशुदा होने के बाद भी किसी और से प्रेम करते हैं या रिलेशन में हैं. ऐसे लोगों का व्रत न तो फलदायी होता है और न ही भगवान शिव इसे स्‍वीकार करते हैं. वहीं, जो अपने जीवनसाथी का मान-सम्‍मान नहीं करते उन्‍हें भी ये व्रत नहीं करना चाहिए. कुंवारी कन्‍याओं को श‍िवल‍िंग स्‍पर्श करना मना है.

सावन सोमवार का व्रत उन लोगों के लिए भी मना है जो बिना सात फेरे लिए पति-पत्‍नी की तरह रहते हैं. 

इन्‍हें जरूर रखना चाह‍िए सावन सोमवार
कुंवारे लोगों को, दांपत्‍य सुख से वंचित लाेगो को सावन का व्रत जरूर करना चाहिए. साथ ही घर-परिवार की सुख शांति, धन आद‍ि के अकांक्षा रखने वालों के लिए भी ये व्रत करना चाहिए. सावन का व्रत रखने से रोग और तमाम तरह की बाधाएं दूर होती हैं. 

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Sawan Somwar 2022 shivji fast Rule, these women and men can not do perform vart in shrawan mass
Short Title
Sawan Somwar Vrat Rule: सावन में इन लोगों को नहींं रखना चाहिए सोमवार का व्रत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
इन लोगों को नहीं रखना चाह‍िए सावन का व्रत
Caption

इन लोगों को नहीं रखना चाह‍िए सावन का व्रत

Date updated
Date published
Home Title

Sawan Somwar Vrat Rule: सावन में इन लोगों को नहींं रखना चाहिए सोमवार का व्रत