डीएनए हिंद : (Sawan 2023 Malmass)हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस माह में भगवान शिव की आराधना की जाती है. कुछ लोग हरिद्वार से कावर भी लाते हैं. साथ ही महिलाएं सोमवार के व्रत भी रखती हैं. यह सभी भगवान शिव से आशीर्वाद और उनकी कृपा प्राप्ति के लिए किया जाता है. 4 जुलाई से सावन की शुरुआत होने जा रही है. इस बार सवान को बहुत ही खास माना जा रहा है. इसकी वजह सावन सिर्फ 30 दिन नहीं बल्कि 59 दिनों का होगा.
ये है सावन के 30 से 59 दिन होने की वजह
इसबार सावन के खास होने की वजह इसका दो महा तक होना माना जा रहा है. सावन 4 जुलाई से 31 अगस्त तक रहेगा. इसबीच 8 सोमवार होंगे. पंचांग के अनुसार, सावन के दिनों का दोगुना होने की वजह अधिक और मलमास का होना है. इसमें पूरे 13 महीने होंगे. यह संयोग पूरे 19 साल बाद बन रहा है, जब सावन 30 की जगह 59 दिनों का रहेगा.
59 दिनों में रहेंगे 8 सोमवार
सावन के माह में इस बार 8 सोमवार पड़ेंगे. इनमें सबसे पहला सबसे सोमवार 10 जुलाई को रहेगा. इसे बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है. सावन के पहले सोमवार को कावड़ लेने जाते हैं. वहीं इसके बाद दूसर सोमवार 17 जुलाई, तीसरा 24 जुलाई, चौथा सोमवार 31 जुलाई, पांचवा 7 अगस्त, छठा 14 अगस्त, सांतवा 21 अगस्त, और आठवां सोमवार 31 अगस्त को पड़ेगा.
कब से कब तक रहेगा मलमास
इस साल मलमास 18 जुलाई से शुरू होरक 16 अगस्त क रहेगा. मलमास लगने से पहले 15 जुलाई को बड़ी शिवरात्रि होगी, लेकिन रक्षाबंधन आगे बढ़ गई है. शिवरात्रि के 15 दिन बाद ही रक्षाबंधन मनाया जाता था, लेकिन इस बार पूरे 46 दिनों का अंतर है. रक्षाबंधन 31 अगस्त को मनाया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Sawan 2023: इस बार 30 नहीं पूरे 59 दिनों का होगा सावन, पंचांग से जानें इसकी वजह