डीएनए हिंदी: भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना सावन है और इस माह में शिवजी या उनसे जुड़ी किसी भी तरह की चीज आपके सामने आ रही है तो समझ लें, ईश्वर आपको कुछ संदेश दे रहे हैं.
सावन का ये महीना 14 जुलाई से शुरु हुआ है और 11 अगस्त तक चलेगा. इस मास में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग का विभिन्न चीजों से अभिषेक करना चाहिए. भगवान शिव की पूजा के साथ उनके उपाय, मंत्र जप आपको कई तरह की समस्याओं से निकाल कर अमोघ पुण्य की प्राप्ति कराएंगे.
यह भी पढ़ें : क्या मांगलिक का गैर मांगलिक के साथ हो सकता है विवाह ? क्या वाकई लगता है दोष ?
मान्यता है कि जब भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं तो कई तरह के संकेत अपने भक्तों को इसका संकेत देते हैं. सपने में भगवान का आना या उनसे जुड़ी चीजों का आना भी इसी बात का संकेत देता है. अगर सपने में आपके महादेव या डमरू, त्रिशूल, रुद्राक्ष आदि चीजें दिखाई देती हैं तो चलिए जानें इसका क्या मतलब होता है.
सपने में शिवलिंग दिखाई देना
सपने में शिवलिंग का नजर आना यह बताता है कि आपकी विपत्ति के दिन खत्म होने वाले हैं. आर्थिक, शारीरिक हर तहर की समस्या खत्म होने वाली है.
सपने में शिवालय का नजर आना
सपने अगर आपको शिवालय नजर आ जाए तो इसका मतलब है आपकी मनोकामना भी पूर्ण होगी और आपकी दिक्कते भी दूर होंगी. साथ ही ये संतान सुख पाने का भी संकेत होता है.
सपने में त्रिशूल दिखना
भगवान शिव का त्रिशूल मनुष्य के जन्म, जीवन और मृत्यु से संबंधित संकेत देता है. अगर सपने में आपके त्रिशूल नजर आ जाए तो इसका मतलब है आपका बुरा समय खत्म होगा या किसी बीमारी से आपको मुक्ति मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Body Part Twitching : आंख के साथ-साथ फड़कते हैं ये अंग भी, जानिए क्या संकेत देते हैं
सांप दिखाई देना
शिवजी से लिपटा हुआ सर्प अगर आपको सपने में नजर आ जाए तो मतलब है कि आपके पितर आपसे खुश हैं. आपके वंश में भी वृद्धि हो सकती है.
डमरु का दिखना
सपने में शिव जी का डमरू दिखाना प्रोफेशनल लाइफ में पॉजिटिव एनर्जी या अच्छी नौकरी पाने का संदेश है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Sawan 2022: सपने में शिवलिंग, सांप, डमरू और त्रिशूल का दिखना देता है इस बात का संकेत