डीएन हिंदी: सुबह उठते ही सबसे पहले अपने हाथों की लकीरों को देखना चाहिए और ईश्वर का नाम लेकर दिन की शुरुआत करनी चाहिए. ये उपाय दिन को शुभ बनाते हैं और परेशानियों से मुक्ति की राह दिखाते हैं, लेकिन कुछ चीजें ऐसी है जिन्हें सुबह उठकर सबसे पहले देख लिया जाए तो मुसीबतों की शुरुआत हो जाती है.
यह भी पढ़ें: Puja Mistake: पूजा में छोटी सी ये चूक, इंद्र के नाम कर देगा सारा पुण्य फल ...
सुबह आंख खुलते ही इन 5 चीजों को भूलकर भी नहीं देखें
आइना न देखें
सुबह उठते ही सबसे पहले अगर आप शीशे में अपना चेहरा देखते हैं तो उसे बंद कर दें. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
तेल न देखें
सुबह उठते ही तेल या तेल से बनी चीजें या बर्तन देखना अशुभ होता है. तेल देखने से नकारात्मक उर्जा आती है.
जूठे बरतन न देखें
घर में बरकत चाहिए तो कभी जूठे बरतन उठते ही न देखें. शास्त्रों में वर्णित है कि रात में जूठे बरतन हमेशा धो कर और रसोईघर हमेशा साफ कर के ही सोना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Sawan Somvar Vrat 2022: कब से शुरू होगा सावन का महीना? कितने सोमवार व्रत होंगे
लड़ाई - झगड़ा
सुबह उठने लड़ाई झगड़ा न करें न ही इसे देखें. अगर बाहर इंसान ही नहीं, जानवर भी लड़ रहे हों तो उसे न देखें. इसका प्रभाव आपके घर की शांति पर भी पड़ेगा.
न देखें परछाई
माना जाता है कि सुबह उठते ही अपनी या किसी दूसरे की परछाई नहीं देखना चाहिए. सुबह सुबह परछाई देखना अशुभ या अमंगलकारी माना जाता है. छाया देखने से मनुष्य में डर, तनाव और भ्रम बढ़ता है.
आक्रामक पशु पक्षी की तस्वीर न देखे
वास्तु शास्त्र के अनुसार सुबह उठते ही देवी-देवतों की पूजा के अतिरिक्त कुछ ऐसी क्रियाएं करनी चाहिए जो पूरे दिन को मंगलमय कर दें. लोगों को सुबह उठते ही ऐसी तस्वीरों को नहीं देखना चाहिए, जिसमें पशुओं की आकृति आक्रामक हो. ऐसी तस्वीरों को देखने से कई मुश्किलें आ सकती है. किसी से विवाद हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Vastu Tips: सुबह-सुबह इन 5 चीजों को देखने से होता है दिन खराब, बढ़ती हैं मुश्किलें