डीएनए हिंदीः अमावस्या के दिन धर्म-कर्म, स्नान एवं दान तथा पितरों के निमित्त तर्पण करना चाहिए, क्योंकि इन सभी कार्यों के लिए अमावस्या शुभ तिथि मानी गई है. ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मौजुमदार के अनुसार वैशाख माह की अमवस्या पर कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए भी उपाय करने चाहिए.
मन में हमेशा नकारात्मक ख्याल आना, खुद को असफल समझना, आत्महत्या के विचार आना, दांपत्य जीवन में कलह-तनाव का रहना, संतान उत्पत्ति में बाधा, प्रेम संबंधों में बाधा और स्वास्थय को लेकर परेशानी का आना कालसर्प दोष में होता है. इसलिए अगर आपके कुंडली में ये दोष है तो सतुवाई अमावस्या इस दोष मुक्ति के लिए उत्तम है.
न करें किसी भी अमावस्या कर ये काम
हर अमावस्या तिथि का धार्मिक महत्व होता है और इस दिन तामसिक वस्तुओं का सेवन तथा नशा आदि करने से बचना चाहिए. इस दिन नकारात्मक शक्तियां और सोच बढ़ जाती हैं, इसीलिए ज्यादा से ज्यादा समय धार्मिक कार्यों में व्यतीत करना चाहिए.साथ ही इस दिन पितरों की शांति, ग्रह दोष निवारण आदि से मुक्ति के लिए भी उपाय किए जाते हैं.
सोच को सकारात्मक बनाने के लिए हनुमान जी के मंत्रों तथा हनुमान चालीसा, बजरंगबाण आदि का पाठ करते रहना चाहिए. इस दिन अधिक से अधिक- 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करना अतिलाभकारी होता है.
सतुवाई अमावस्या के मुहूर्त-
वैशाख कृष्ण अमावस्या का प्रारंभ- 19 अप्रैल 2023 को 11:23 ए एम से
वैशाख कृष्ण अमावस्या का समापन- 20 अप्रैल 2023 को 09:41 ए एम पर होगा.
सतुवाई अमावस्या स्नान एवं दान का मुहूर्त- सुबह 04.23 से सुबह 05.07 मिनट तक.
राहुकाल- 01:58 पी एम से 03:35 पी एम
गुलिक काल- 09:06 ए एम से 10:43 ए एम
यमगण्ड- 05:51 ए एम से 07:28 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 11:54 ए एम से 12:46 पी एम
अमृत काल- 04:11 पी एम से 05:44 पी एम
अमावस्या पर करें इन चीजों का दान
1. चने की दाल,
2. रुई,
3. साबुन,
4. कंघी,
5. चांदी के बर्तन,
6. मटकी,
7. खरबूजा,
8. कलश,
9. जल,
10. चादर,
11. तिल,
12. वस्त्र,
13. शर्बत,
14. छाता,
15. साबूदाना,
16. खिचड़ी,
17. धार्मिक पुस्तकें,
18. उड़द दाल,
19. फल,
20. तेल,
21. मिठाई आदि.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

Vaishakh Amavasya 2023
सतुवाई अमावस्या पर मिलेगी कालसर्प दोष से मुक्ति, जान लें क्या करें दान और शुभ मुहूर्त