जुलाई माह में जैसे ही शनि मकर राशि में प्रवे करेंगे कुछ राशि के जताकों की पेरशानियां बढ़ेंगी, लेकिन कुछ उपाय कर वह अपनी मुश्किलों को कम भी कर सकेंगे. जुलाई का महीना ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के लिहाज खास होने वाला है. एक तरफ जहां देवगुरु बृहस्पति के वक्री होगें, वहीं शनिदेव भी राशि परिर्वतन कर रहे हैं. बता दें कि जून माह में शनिदेव कुंभ राशि में विराजमान हैं। इस राशि में शनिदेव करीब 30 साल बाद प्रवेश किया है।
शनिदेव ने 29 अप्रैल 2022 से कुंभ राशि में ही विराजमान हैं और वह 5 जून से वक्री अवस्था में आ गए थे. अब 12 जुलाई 2022 से वह मकर राशि में विराजमान होंगे और 17 जनवरी 2023 तक रहेंगे. 17 जनवरी के बाद वह पुन: कुंभ राशि में ही आएंगे.तो चलिए जानें कि शनि के राशि परिवर्तन का किन राशि पर मुसीबत बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें: सूर्य डूबने के बाद कभी न करें ये 8 काम, शोक या संकट से रहेंगे घिरे
मेष- मेष राशि के जातकों पर शनि के मकर राशि में आते ही धन संबंधित दिक्कतें बढ़ेंगी. धन संचय करने में मुश्किलें होंगी और सेहत संबंधी दिक्कतें भी बढ़ेंगी. काम में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.
उपाय- ऐसी अवस्था में मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा व शनि चालीसा का पाठ करने से कष्ट कम होंगे.
सिंह- सिंह राशि वालों को करियर में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. कार्य स्थल पर सहकर्मी आपके साजिश रच सकते हैं. मानसिक तनाव और आर्थिक परेशानी बढ़ सकती है. कर्ज लेने व देने से बचें. जीवनसाथी के साथ तनाव की स्थिति बन सकती है.
उपाय- शनिवार के दिन काली चीजों का दान देने का प्रयास करें.
यह भी पढ़ें: तुलसी के साथ जरूर लगाएं ये तीन पवित्र पौधे, सुख-शांति और धन की होगी बरसात...
धनु- धनु राशि वालों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. मेहनत के बाद भी काम पूरे में होने में दिक्कत आएगी और किसी भी फैसले को जल्दबाजी में लेने से आर्थिक नुकसान हो सकता है. सेहत का ख्याल रखें.
उपाय- शनिवार के दिन शनि मंदिर में सरसों का तेल अर्पित करें. पीपल के पेड़ की पूजा करना शुभ माना जाता है.
- Log in to post comments

Shani Rashi Parivartan 2022
Shani Dev Gochar: जुलाई में शनिदेव मकर राशि में करेंगे गोचर, 3 राशियों की बढ़ेगी टेंशन