डीएनए हिंदी: आज 30 दिसंबर दिन गुरुवार को सफला एकादशी है. हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत अधिक महत्व होता है. हर माह में दो बार एकादशी पड़ती है. पहली कृष्ण पक्ष में और दूसरी शुक्ल पक्ष में. पौष माह (Paush Month) के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को सफला एकादशी के नाम से जाना जाता है.
आज के दिन व्रत रखते हुए भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि आज के दिन व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. आइए जानते हैं इस एकादशी व्रत से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें-
- व्रत रखने के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाएं.
- इसके बाद घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें.
- अब भगवान विष्णु का गंगा जल से अभिषेक करें.
- भगवान विष्णु को पुष्प और तुलसी दल अर्पित करें.
- अब भगवान की आरती करें, भगवान को भोग लगाएं.
- इस बात का विशेष ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है.
- भगवान विष्णु के भोग में तुलसी को जरूर शामिल करें. मान्यता है कि बिना तुलसी के भगवान विष्णु भोग ग्रहण नहीं करते हैं.
सफला एकादशी मुहूर्त-
पौष, कृष्ण एकादशी प्रारम्भ - 04:12 पी एम, दिसम्बर 29
पौष, कृष्ण एकादशी समाप्त - 01:40 पी एम, दिसम्बर 30
सफला एकादशी व्रत का पारण मुहूर्त
पंचांग के अनुसार 31 दिसंबर 2021 को प्रात: प्रात: 07 बजकर 14 मिनट से प्रात: 09 बजकर 18 मिनट तक पारण का मुहूर्त बना हुआ है. इस दिन द्वादशी तिथि के समाप्त होने का समय प्रात: 10 बजकर 39 मिनट है.
- Log in to post comments