Samudrik Shastra: जिस तरह ज्योतिष में ग्रहों की स्थिति देखकर हस्तरेखा में हथेलियों की रेखकर व्यक्ति का स्वभाव, व्यक्तित्व और भाग्य का पता लगाया जा सकता है. ठीक वैसे ही सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के अंगों की बनावट से लेकर उसके रंग तक से उसका स्वभाव, भाग्य और जीवन से जुड़े कई राज खोले जा सकते हैं. इसी में हथेली की बनावट और रंग भी व्यक्ति के जीवन से जुड़े राज खोलती है. हथेली का रंग देखकर भी कई चीजों के बारे में अनुमान लगाया जा सकता है. हालांकि हथेली का रंग बदलता रहता है, लेकिन दावा किया जाता है कि सुबह उठकर हथेली का जो रंग होता है. वही व्यक्ति की हथेलियों का सही रंग होता है. इसके अलावा बाकी समय में दिन भर की भागदौड़ प्रेशन की वजह से इनके रंग में बदलाव हो सकता है. आइए जानते हैं किस रंग की हथेली व्यक्ति को जीवन के बारें में संकेत मिलता है...

गुलाबी हथेली
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिस भी व्यक्ति की हथेली का रंग गुलाबी होता है. ऐसे लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है. ये खुशमिजाज स्वभाव के होते हैं. ऐसे लोग बहुत ही आशावादी और सरल होते हैं. इन्हें जीवन में भाग्य का खूब साथ मिलता है. समाज में खूब मान सम्मान और सुख सुविधाओं की प्राप्ति होती है. 

पीली हथेली 
जिन लोागें की हथेलियों का रंग पीला हो जाता है, ऐसे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ता है. इनमें चिड़चिड़ापन होता है. इन्हें जीवन में कई बार संघर्षों का सामना करना पड़ता है. इन्हें भाग्य का साथ कम ही मिलता है. वहीं यह रंग खून की कमी का भी संकेत देता है. 

लाल हथेलियां 
जिन लोगों की हथेली लाल होती है. ऐसे लोगों में आत्मविश्वास की कमी नहीं होती. ये लोग आगे बढ़कर निर्णय लेते हैं. इनकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतरीन होती है. ये काफी समझदार और दूरदर्शी होते हैं. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, हथेलियों का लाल रंग इस बात का संकेत देता है कि व्यक्ति बहुत ज्यादा गुस्सैल होता है. छोटी छोटी बातों पर नाराज हो जाता है. 

हथेली का रंग कालापन 
जिन लोगों की हथेली में थोड़ा कालापन होता है, ऐसे लोगों को जीवन में भारी भरकम संघर्ष करना पड़ता है.इन्हें कई उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ता है. जीवन ऐसे लोगों को मेहनत के बल पर ही कामयाबी मिलती है. ये लोग मेहनत के बल पर खूब धन, पैसा और प्रॉपर्टी प्राप्त कर लेते हैं. 

सफेद हथेली
हथेलियों का सफेद रंग खून की कमी का संकेत देता है. वहीं जिन लोगों की हथेली का रंग सफेद होता है. ऐसे लोग भावुक होते हैं. ये बहुत ही मिलनसार होते हैं. जल्द ही लोगों पर भरोसा कर लेते हैं. इन्हें कई बार धोखा भी खाना पड़ता है. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
samudrik shastra palm color indicates of the palms reveals the secret of fate
Short Title
हथेलियों का रंग खोल देता है भाग्य का राज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Samudrik Shastra Prediction
Date updated
Date published
Home Title

हथेलियों का रंग खोल देता है भाग्य का राज, सामुद्रिक शास्त्र में जानें लाल गुलाबी हथेली से क्या मिलता है संकेत

Word Count
497
Author Type
Author