डीएनए हिंदी:  Women Can Worship Lord Hanuman ji And Can Read Hanuman Chalicha- आज यानी 16  दिसंबर को देश के कई हिस्सों में हनुमान अष्टमी (Hanuman Ashtami 2022) का पर्व मनाया जा रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन हनुमान जी ने अहिरावण (Ahiravan Vadh) का वध किया था. इसलिए इस दिन को विजय उत्सव (Vijay Utsav) के रूप में भी मनाया जाता है.

इस दिन खासतौर पर हनुमान जी (Lord Hanuman) की पूजा करने से उनका शुभ आशीर्वाद प्राप्त होता है. कहा जाता है कि महिलाओं को हनुमान जी की पूजा नहीं करनी चाहिए क्योंकि वे ब्रह्मचारी हैं. लेकिन यह धारणा गलत है, किसी भी धर्म ग्रंथ में ऐसे नियम का जिक्र नहीं मिलता है. ऐसे में महिलाएं अगर हनुमान जी की पूजा करना चाहती हैं तो कुछ बातों का खास ध्यान रखते हुए पूजा कर सकती हैं. चलिए जानते हैं कौन-सी हैं वो खास  बातें…

प्रतिमा को न करें स्पर्श

महिलाओं को पूजा करते समय किसी भी स्थिति में हनुमान जी की प्रतिमा को स्पर्श नहीं करना चाहिए. दूर से ही हाथ जोड़कर दर्शन करें और दीपक आदि जलाएं. इसके अलावा भोग इत्यादि भी लगाना चाहती हैं तो पुजारी या पंडित को साम्रगी दें. महिलाएं हनुमान जी को कुछ भी चढाना चाहती हैं तो उस सामग्री को हनुमान जी की प्रतिमा के सामने रख सकती हैं.

यह भी पढ़ें- नए साल में घर से बाहर निकाल फेंके ये पुरानी, टूटी चीजें, वरना आ जाएगी गरीबी 

इस रूप की करें पूजा 

महिलाओं को हमेशा हनुमान जी के वीर रूप की नहीं बल्कि दास रूप की पूजा करनी चाहिए. वीर रूप यानी की ऐसी प्रतिमा या चित्र जिसमें हनुमानजी की वीरता दिखाई जा रही हो जैसे पहाड़ उठाकर ले जाते हुए हनुमान जी या फिर कंधे पर गदा लिए हुए हनुमान जी. महिलाओं को हमेशा दास हनुमान जी यानी की शांत मुद्रा में बैठे हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. इससे महिलाओं को हनुमान जी का शुभ आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

न बनाएं कोई नियम 

महिलाओं को कभी भी हनुमान जी की पूजा को लेकर कोई नियम नहीं बनना चाहिए क्योंकि जब भी महिलाएं रजस्वला स्थिति में होती हैं तो वे किसी भी तरह की पूजा-पाठ, मंत्र जाप आदि नहीं कर पातीं हैं. जिसके चलते नियम टूट जाते हैं, ऐसे में हनुमान जी की पूजा के नियम को तोड़ना शुभ नहीं माना जाता है.

यह भी पढ़ें-  क्यों बिगड़ता है अच्छा खासा प्रेम प्रसंग, ये है ब्रेकअप का एस्ट्रोलॉजी कनेक्शन

हनुमान चालीसा का भी कर सकती हैं पाठ

अक्सर महिलाओं को लेकर ये प्रश्न उठता है कि क्या वे हनुमान चालीसा या सुंदर कांड का पाठ कर सकती हैं? बता दें कि धर्म ग्रंथों में इसको लेकर कोई भी मनाही नहीं है. महिलाएं शुद्ध अवस्था में यानी की स्नान आदि करने के बाद हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ कर सकती हैं. लेकिन इसको लेकर भी कोई नियम न बनाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
rules of worship of Bajrangbali are different for women, know forbidden things related to Hanumanji
Short Title
महिलाएं हनुमान जी की पूजा करते समय इन 4 बातों का रखें ख्याल, ये हैं जरूरी नियम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hanuman Ashtami 2022
Caption

महिलाएं भी कर सकती हैं हनुमान जी की पूजा

Date updated
Date published
Home Title

महिलाएं हनुमान जी की पूजा करते समय इन 4 बातों का रखें ख्याल, ये हैं कुछ जरूरी नियम