डीएनए हिंदीः अगर आपकी किस्मत साथ नहीं देती या रोजगार पर संकट के बादल छाएं हैं तो आपको सूर्य की उपासना करनी चाहिए. साथ ही सूर्य के मुख्य रत्न को धारण करना चाहिए. सूर्य का मुख्य रत्न रूबी होता है. ये रत्न पहनते ही न केवल कुंडली में सुस्त पड़े सूर्य को जागृत कर देगा बल्कि ये आपकी सोई हुई किस्मत और दुश्मनों का नाश भी करेगा.

इस रत्न में सूर्य के समान शक्ति होती है और इसे धारण करने वाले के अंदर वही शक्ति समाहित होती है. बता दें कि सूर्य नाम, पैसा, शोहरत, सम्मान और रोग आदि से मुक्ति दिलाने वाले देवता माने गए हैं. सूर्य अगर किसी पर मेहरबान हों तो जातक की किस्मत सूर्य की तरह चमकती है. 

Neelam Gem Effects : रातोंरात किस्मत बदल देता है नीलम, जानिए सूट करेगा या नहीं

बता दें कि हर ग्रह का अपना एक रत्न औ उपरत्न होता है. सूर्य का मुख्य ग्रह माणिक्य यानी रूबी होता है. इस रत्न को पहनने से जातक का सीधा संबंध सूर्य से स्थापित होता है. लाल रंग का दिखने वाला ये रत्न काफी चमत्कारिक माना गया है. हालाकि जब भी इसे धारण करें किसी ज्योतिष से सलाह जरूर लें. 

यश और बल सब बढ़ेगा
माणिक्य रत्न धारण करने से आत्मविश्वास से लेकर यश-बल और ऐश्वर्य सबकि प्राप्ति  होती है. अगर आपके जीवन में  सुख-समृद्धि की कमी है या नौकरी या करियर में तरक्की नहीं है तो आपके लिए ये रत्न दवा की तरह काम करेगा. करीपेशा और कारोबारियों के लिए ये रत्न पहनाना राजा समान सुख और धन दिलाता है.  

Topaz Gem Benefits : इन 2 राशियों के लिए पुखराज रत्न माना जाता है वरदान, चमका देता है किस्मत

हर कोई नहीं कर सकता धारण
माणिक्य रत्न हर कोई धारण नहीं कर सकता है. ये कुछ राशियों को ही शुभ फल देता है. सिंह, धनु, मेष राशि के जातक के लिए ये रत्न बहुत शुभकारी होता है. वहीं इस रत्न को वह भी लोग पहन सकते हैं जिनकी कुंडली में सूर्य कमजोर हो. इसके अलावा उनके लिए भी ये रत्न शुभ फल देगा जो सूर्य के मित्र राशि हैं जैसे, कन्या, मकर, मिथुन, तुला और कुंभ.

बिना विधि के धारण न करें
माणिक्य को बिना विधि के धारण नहीं करना चाहिए. इसे हमेशा सोने में धारण करना चाहिए और रविवार के दिन इसे सूर्योदय के साथ पहनना चाहिए. अनामिका अंगुली में पहनने से पहले इससे गंगाजल से शुद्ध करके सूर्य के मंत्र ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः से 108 बार अभिमंत्रित कर पहनें. माणिक्य का वजन छह या सवा सात रत्नी होना चाहिए और अगर आप इसे सोने में न पहन सकें तो तांबे में भी पहन सकते हैं. 

Gemology: जानिए किसे पहनना चाहिए मोती और क्‍यों? इस विधि से करें धारण

  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

 

Url Title
Ruby gemstone shine luck like sun rid of poverty job problem life will be like king get name fame
Short Title
नेम-फेम और नौकरी में चाहिए तरक्की तो सूर्य का ये रत्न पहन लें कदम चूमेगी सफलता
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gemstone Benefits: नेम-फेम और नौकरी में चाहिए तरक्की तो सूर्य का ये रत्न पहन लें, कदम चूमेगी सफलता
Caption

Gemstone Benefits: नेम-फेम और नौकरी में चाहिए तरक्की तो सूर्य का ये रत्न पहन लें, कदम चूमेगी सफलता

Date updated
Date published
Home Title

Gemstone Benefits: नेम-फेम और नौकरी में चाहिए तरक्की तो सूर्य का ये रत्न पहन लें, कदम चूमेगी सफलता