डीएनए हिंदी: आपने एकादशी (Ekadashi) के दिन चावल न बनाने के बारे में तो सुना ही होगा, इस दिन ज्यादातर लोग अपने घर में न तो चावल बनाते हैं और न ही इसका सेवन करते हैं. लेकिन, आज हम आपको 5 ऐसे त्योहार के बारे में बताने वाले हैं, जिस दिन रोटी (Roti Upay) नहीं बनाई जाती है. हर घर के खाने में प्रमुख खाद्यान्न रोटी ही होता है, बिना रोटी के भोजन अधूरा सा लगता है लेकिन धर्म पुराणों के (Astrology) अनुसार कुछ ऐसे भी दिन होते हैं जिनमें रोटी बनाने की मनाही होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन घर में रोटी बनाने से माता अन्नपूर्णा (Maa Annapurna) रूठ जाती हैं. इसलिए इस दिन ज्यादातर घरों में रोटी नहीं बनाई जाती है. चलिए जानते हैं कौन-कौन से दिन घर में रोटी नहीं बनानी चाहिए.
नागपंचमी ( Nag Panchami)
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नाग पंचमी के दिन घर की रसोई में चूल्हे पर तवा रखना और रोटी बनाना अशुभ माना जाता है. क्योंकि तवे को नाग के फन का प्रतीक माना जाता है. इसलिए शास्त्रों में नागपंचमी के दिन चूल्हे पर तवा रखने की मनाही है. इसके बजाय आप इस दिन पतीले में कोई और व्यंजन बना सकते हैं.
यह भी पढे़ं - अटूट प्रेम के बाद भी नहीं हुई थी श्री कृष्ण और राधा की शादी, जानिए इसकी सही वजह
शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima)
शास्त्रों के अनुसार, शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा अपनी 16 कलाओं में दक्ष होता है. इसलिए इस दिन शाम के समय खीर बनाकर चांद की रोशनी में रखी जाती है और अगले दिन उसका सेवन किया जाता है. इस दिन घर में रोटी बनाना अशुभ माना जाता है.
शीतला अष्टमी (Sheetala Ashtami)
शीतला अष्टमी पर माता शीतला देवी की पूजा की जाती है और देवी को बासी खाने का भोग लगाया जाता है. देवी को भोग लगाने के बाद बचे हुए बासी खाने को प्रसाद के रूप में खुद खाया जाता है. इस दिन घर में रोटी समेत कोई भी ताजा भोजन बनाने की मनाही होती है.
यह भी पढ़ें - राशिनुसार घर में लाएं ये चीजें, अमीर बनने में नहीं आएगी कोई रूकावट
मां लक्ष्मी के त्योहार (Devi Laxmi Vrat And Tyohar)
दिवाली समेत मां लक्ष्मी से जुड़े त्योहार आने पर घर में रोटी नहीं बल्कि पकवान बनाना चाहिए. इस दिन पूरी-हलवा सब्जी बनाना चाहिए. क्योंकि, अगर आप इस दिन भी रोटी बनाते हैं तो माना जाता है कि आपको मां लक्ष्मी के आगमन की खुशी नहीं हुई है.
मृत्यु होने पर (Time Of Death)
पुराणों के अनुसार, जब किसी घर में मृत्यु हो जाए तो उस दिन वहां पर भूलकर भी रोटी या अन्य भोजन नहीं बनाया जाना चाहिए. 13वीं संस्कार होने के बाद ही घर में रोटियां बनाई जानी चाहिए. इसके पहले रोटी बनाने पर अशुभ परिणाम भोगना पड़ सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
इन 5 मौकों पर घर में भूलकर भी न बनाएं रोटी, रूठ जाती हैं देवी अन्नपूर्णा