डीएनए हिंदीः हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में सभी अवसरों पर शास्त्रों में बताए गए नियमों का पालन किया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, विशेष अवसरों और त्योहारों पर कई चीजों के खाने पर भी प्रतिबंध (Roti Ke Niyam) होता है. सावन में दूध से बनी चीजों और सागपात खाने की मनाही होती है. एकादशी (Ekadashi) तिथि को चावल खाने से परहेज किया जाता है. ऐसे ही रोटी (Roti Ke Niyam) को लेकर भी विशेष नियम हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, 5 विशेष दिनों पर घर में रोटी (Roti ke Upay) बनाना अशुभ माना जाता है. इन दिनों रोटी बनाने से मां अन्नपूर्णा (Maa Annapurna) नाराज हो जाती हैं. तो चलिए जानते हैं कि किन मौके पर रोटी (Roti Ke Niyam) बनाना वर्जित माना जाता है.

इन दिनों भूलकर भी न बनाएं रोटी (Never Make Roti On These Days)
शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima)

पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं में दक्ष होता है. शरद पूर्णिमा के दिन घर में खीर और पूरी बनानी चाहिए. इस दिन खीर बनाकर चांद की रोशनी में रखनी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इस दिन चांद की रोशनी में अमृत बरसता है. इस दिन रोटी बनाना अशुभ माना जाता है.

 

ये 5 आदतें बनती हैं गरीबी का कारण, एक भी रही तो घर में छाई रहेगी कंगाली

दिवाली के दिन (Diwali)
हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक दिवाली सभी लोगों के लिए बहुत खास होती है. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि दिवाली के दिन घर में रोटी नहीं बनानी चाहिए. दिवाली पर आप तरह-तरह के पकवान बना सकते हैं. हालांकि ध्यान रहें इस दिन रोटी बनाने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है.

शीतला अष्टमी (Sheetala Ashtami)
शीतला अष्टमी पर मां शीतला की पूजा-अर्चना की जाती है. मां शीतला देवी को बासी भोजन का भोग लगाया जाता है इसे ही प्रसाद में ग्रहण किया जाता है. इस दिन रोटी या कोई भी ताजा भोजन बनाना प्रतिबंधित होता है.

मृत्यु होने पर (Death)
किसी घर में मृत्यु के बाद उस घर में चूल्हा नहीं जलता है. घर में किसी की भी मृत्यु होने पर रोटी या कोई भी खाने की चीज नहीं बना सकते हैं. पुराणों के अनुसार, मृत्यु के बाद 13वीं संस्कार होने के बाद ही रोटी बना सकते हैं. अगर आप इससे पहले रोटी बनाते है तो आपको अशुभ परिणाम मिल सकते हैं.

नागपंचमी (Nag Panchami)
हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, तवे को नाग के फन का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में नागपंचमी के दिन रोटी बनाना प्रतिबंधित होता है. आप किसी भी बर्तन में अन्य कोई भी खाने की चीज बना सकते हैं. लेकिन इस दिन आपके चूल्हे पर तवा नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
roti banane ke niyam Never Make Roti On Nag Panchami Sharad Purnima and Diwali as per hindu beliefs
Short Title
शास्त्रों में बताए गए हैं रोटी बनाने के नियम, इन मौकों पर भूलकर भी न रखें तवा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Never Make Roti On These Days
Caption

Never Make Roti On These Days

Date updated
Date published
Home Title

शास्त्रों में बताए गए हैं रोटी बनाने के नियम, इन मौकों पर भूलकर भी चूल्हे पर न रखें तवा