जैसे ही पुराना साल खत्म होता है और नया साल शुरू होता है, लोग प्रार्थना करते हैं कि उनका अगला साल धन और खुशियों से भरा हो. धन की स्वामिनी माता लक्ष्मी की कृपा हम पर सदैव बनी रहे. अगर आप नए साल 2025 में आर्थिक लाभ पाना चाहते हैं तो नया साल शुरू होने से पहले ये काम कर लेने चाहिए. नए साल 2025 की शुरुआत से पहले इन्हें बाहर फेंक दें तो चमकने लगेगी.  चलिए जानें नया साल 2025 शुरू होने से पहले किन चीजों को घर से बाहर कर देना चाहिए.

टूटा शीशा

आमतौर पर कहा जाता है कि घर में टूटी हुई चीजें नहीं रखनी चाहिए. खासतौर पर घर में टूटे हुए कांच के बर्तन रखने से मना किया जाता है. अगर आपके घर में टूटा हुआ शीशा या कांच की टूटी हुई वस्तुएं हैं तो नए साल 2025 की शुरुआत से पहले उसे घर से बाहर कर दें. क्योंकि घर में टूटा हुआ शीशा रखने से आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है .  

बंद या टूटी घड़ी

शास्त्रों के अनुसार हमें अपने घर में टूटी-फूटी या खंडित घड़ी नहीं रखनी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि घर में टूटी या खंडित घड़ी रखने से उस घर के परिवार के सदस्यों के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इसी वजह से घर में ऐसी घड़ी रखने से मना किया जाता है.
 
कांटेदार पौधे या पेड़

इसके अलावा घर में कांटेदार पेड़-पौधे भी नहीं लगाने चाहिए. अगर आपने घर में ऐसे कांटेदार पेड़-पौधे लगा रखे हैं तो नए साल की शुरुआत से पहले इन्हें घर से बाहर निकाल दें. इस दौरान घर में तुलसी का पौधा लगाएं. धार्मिक मान्यता है कि नए साल की शुरुआत से पहले घर में तुलसी का पौधा लगाने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं  

पुराने फटे जूते-चप्पल

घर में टूटा हुआ फर्नीचर और फटे जूते-चप्पल भी नहीं रखने चाहिए. शास्त्रों के अनुसार इन चीजों को घर में रखने से व्यक्ति को जीवन में दरिद्रता की समस्या का सामना करना पड़ सकता है और घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगता है. इस कारण नया साल आने से पहले इन्हें घर से बाहर कर दें. 

इन चीजों को घर से बाहर कर दें

अगर आपके घर के देव कक्ष में भगवान की किसी भी तरह की टूटी-फूटी मूर्तियां या तस्वीरें हैं तो नए साल 2025 की शुरुआत से पहले उन्हें घर से बाहर कर दें. उन्हें इस तरह हर जगह फेंक देना बहुत बड़ी गलती है. यदि भगवान की मूर्तियां हैं तो उन्हें तालाब या बहते जलस्रोतों में डाल दें. यदि उसी टुकड़े में भगवान की तस्वीरें हैं तो कांच के टुकड़ों को बिना किसी को नुकसान पहुंचाए, बिना किसी जीव को नुकसान पहुंचाए फेंक दें और खाली फोटो को पेड़ के नीचे या मंदिर में रख दें.

नये साल 2025 में करें ये एक काम

अगर आप आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं तो नए साल के पहले दिन स्नान-ध्यान के बाद लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करें . इस समय मां लक्ष्मी को एकाक्षी नारियल अर्पित करें. फिर उस नारियल को हटा दें और कुछ देर के लिए वहां रख दें जहां आप अपने पैसे रखते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस काम को करने से आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं.
 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Remove these 5 things from the house before the year 2025, only then Goddess Lakshmi will shower her blessings on the family and wealth and good fortune will keep increasing.
Short Title
अगर 2025 से पहले घर से हटा दीं ये चीजें तो पूरे साल रहेगा सौभाग्य और धन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
नया साल आने से पहले घर से किन चीजों को हटाना होगा?
Caption

नया साल आने से पहले घर से किन चीजों को हटाना होगा?

Date updated
Date published
Home Title

अगर 2025 से पहले घर से हटा दीं ये चीजें तो पूरे साल रहेगा सौभाग्य और धन

Word Count
585
Author Type
Author
SNIPS Summary