डीएनए हिंदीः सभी लोग चाहते है कि उनकी संतान श्रेष्ठ और आज्ञाकारी हो. ऐसे में उत्तम संतान के लिए संतान प्राप्ति (Relationship Tips In Astrology) के कई नियमों का पालन करना चाहिए. वैसे तो बच्चे के संस्कारी होने के लिए उसकी परवरिश पर ध्यान देना चाहिए लेकिन गर्भधारण (Relationship Tips In Astrology) के समय कई बातों का ध्यान रखा जाए तो भी आप उत्तम संतान की प्राप्ति कर सकते हैं. धर्म ग्रंथों में बताए इन नियमों (Relationship Tips In Astrology) को मानने से श्रेष्ठ, योग्य और संस्कारी संतान की प्राप्ति होती है. बता दें कि, संतान प्राप्ति के नियमों में गर्भधारण के सही समय के बारे में बताया गया है. इसके साथ ही कई ऐसी तिथिया हैं जिन दिनों रतिक्रिया (Relationship Tips In Astrology) नहीं करनी चाहिए. तो चलिए आपको बताते हैं कि गर्भधारण के समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

इस प्रहर में न बनाएं संबंध
अगर आप संतान प्राप्ति के लिए रात को बारह बजे के बाद संबंध बनाते हैं तो यह अशुभ होता है. रतिक्रिया के लिए प्रथम प्रहर यानी की रात को 12 तक का समय उचित होता है. इस दौरान गर्भधारण क्रिया करने से संतान में कई गुण होते हैं. हालांकि इसके बाद गर्भधारण के लिए संबंध नहीं बनाने चाहिए. यह समय अशुभ माना जाता है.

 

आर्थिक तंगी को झट से दूर करेंगे ये चमत्कारिक रत्न, धारण करते ही धन-संपदा में होगी बढ़ोत्तरी

अनुशासित और संस्कारी संतान के लिए इस समय करें गर्भधारण
रात को 12 बजे से पहले गर्भधारण के लिए संबंध बनाने से योग्य, धार्मिक, अनुशासित और संस्कारी संतान की प्राप्ति होती है. शास्त्रों में इस बात का जिक्र किया गया है कि इस प्रहर में गर्भधारण करने से हुई संतान पर भगवान शिव का आशीर्वाद रहता है. ऐसे बच्चे का भाग्य बहुत ही अच्छा होता है. हालांकि शास्त्रों के अनुसार, रात को 12 बजे के बाद संबंध नहीं बनाने चाहिए. यह समय अशुभ होता है. इस समय संबंध बनाने से बीमारी होने का खतरा रहता है. इस प्रहर में गर्भधारण करने से हुई संतान में राक्षस जैसे गुण होते हैं.

इन दिनों भूलकर भी न बनाएं संबंध
गर्भधारण के नियमों के साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि, अमावस्या, पूर्णिमा, चतुर्थी. अष्टमी, रविवार और संक्रांति के दिन संबंध नहीं बनाने चाहिए. इसके साथ ही सावन, श्राद्ध पक्ष और नवरात्रि में भी संबंध न बनाएं. गर्भधारण के समय पति-पत्नी दोनों का ही स्वास्थ्य ठीक होना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
relationship tips for getting healthy good and cultured baby as per astrology shreshth santan prapti ke niyam
Short Title
श्रेष्ठ और संस्कारी संतान प्राप्ति के लिए धर्म ग्रंथों में बताए गए हैं ये नियम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Relationship Tips In Astrology
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

श्रेष्ठ और संस्कारी संतान प्राप्ति के लिए धर्म ग्रंथों में बताए इन नियमों का करें पालन