डीएनए हिंदीः भगवान शिव भी रावण की अनन्य भक्ति से कभी बेहद खुश थे लेकिन धीरे-धीरे बढ़ते हुए उसके अंहकार से वह भी नाराज थे. रावण अपने अहंकार में महादेव के सामने भी धृष्टता करने लगा था.

अपने अहंकार में एक बार रावण ने कुछ ऐसा कर दिया कि भगवान शंकर ने उसकी उंगली ही दबा दी थी और तब असहनीय दर्द में उसने शिव तांडव स्त्रोत रचा और भगवान शिव से जान बचाने की विनती की थी. क्या था ये पूरा किस्सा चलिए जानें. 

पढ़ें ये रोचक किस्सा
एक बार रावण कुबेर से छीने पुष्पक विमान विचरण कर रहा था तभी उसे एक पहाड़ पर शिवजी ध्यानमग्न नजर आए. रावण अपने विमान को उस ओर ले जाने लगा तो शिव गण नंदी ने रावण को रोका और कहा कि भगवान ध्यान में हैं और उनके विमान से उनका ध्यान भंग हो जाएगा, इसलिए वह अपने वाहन को उधर न ले जाएं. नंदी की बात सुनकर रावण क्रोधित हो गया और उसने वहीं पुष्पक उतार दिया और नंदी को भी अपमानित किया.

रावण ने अपने अहंकार में नंदी से कहा कि वह देखो किस तरह भोलेनाथ समेत पूरे पर्वत को उखाड़कर लंका लेजा रहा है. ऐसा कहते हुए रावण ने पूरा पर्वत उठा लिया और इससे शिव का ध्यान भंग हो गया. 
तब शिवजी ने अपने अंगूठे से पर्वत को दबा दिया और इससे रावण का हाथ दब गया और पूरे पर्वत का भार रावण के हाथ पर आ गया और रावण इस पीड़ा से कराह उठा. उसे तुरंत अपनी गलती का अहसास हो गया.

वह भगवान से प्रार्थना करने लगा कि उसे दर्द से मुक्तकर उसकी जान बक्श दें लेकिन शिव टस से मस नहीं हुए तब रावण ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए वह उनकी महिमा का गुणगान करते गया और इस तरह से शिव तांडव स्त्रोत को उनसे रच दिया. तब शिवजी ने उसे क्षमा कर उसकी जान बक्श दी थी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ravana composed Shiva Tandava Stotra in severe pain and pleading with Shiva to save life
Short Title
रावण ने दर्द से बेहाल होकर रचा था शिव तांडव स्तोत्र, रोचक है ये किस्सा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
रावण ने दर्द से बेहाल होकर रचा था शिव तांडव स्तोत्र
Caption

रावण ने दर्द से बेहाल होकर रचा था शिव तांडव स्तोत्र

Date updated
Date published
Home Title

Dussehra Ravan Kissa : रावण ने दर्द से बेहाल होकर रचा था शिव तांडव स्तोत्र, रोचक है ये किस्सा