डीएनए हिंदी: Ravan Dahan- दो साल से कोरोना की वजह से रावण दहन का त्योहार जरा फीका सा हो गया था, इसलिए इस साल कई जगहों पर कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. कहीं गोबर से रावण बनाया गया तो कहीं 30 फीट ऊंचा रावण बनाया गया है, साथ में मेघनाथ और कुंभकरण भी दिख रहे हैं. आईए देखते हैं कुछ जगहों की प्रमुख तस्वीरें जहां रावण दहन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 

यह भी पढ़ें- ये है रावण दहन का शुभ समय, यहां जान लें कितनी देर तक ही कर सकेंगे रावण दहन

गोबर से बनाया गया 21 फीट का रावण 

चित्तौड़गढ़ में गोनंदी संरक्षण समिति एवं श्री नीलिया महादेव गोशाला समिति ने रावण दहन को लेकर चली आ रही गलत धारणाओं व मान्यताओं को दूर करने का बीड़ा उठाया है.  यहां गाय के गोबर से बने रावण का लेटे हुई मुद्रा में दहन किया जाएगा. यहां रावण के  पुतले को 11 क्विंटल गोबर और कंडे से बनाया गया है जिसमें सिंदूर और नारियल भी डाला गया है रावण का यह पुतला तकरीबन 21 फीट का है. जिसे गहनों को नारियल से बनाया गया है. इस बार भी पूरे रीति रिवाज के साथ रावण का अंतिम संस्कार किया जाएगा. समिति का कहना है कि रावण ज्ञानी ब्राह्मण था जिसका अंतिम संस्कार पूरे विधि-विधान से किया जाना चाहिए, इसलिए यहां रावण का का पुतला नहीं फूंक जाता बल्कि पूरे रीति रिवाज के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जाता है.

Ravan Dahan

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी आज कुल्लू के दशहरे में करेंगे शिरकत, देवभूमि को देंगे सौगात

धनबाद के सिंदरी में 65 फीट का रावण

इस बार झारखंड की कोयला नगरी धनबाद जिले के सिंदरी में इसबार 65 फीट का रावण बनाया गया है.  यहां भव्य तरीके से रावण दहन का जाएगा, इसबार यहां रामलीला के कलाकार ही रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला जलाएंगे. इसके साथ ही धनबाद क्लब में 40 फीट ऊंचा रावण बनाया गया है.  दोनों स्थानों पर सालों से दशहरा पर रावण दहन की परंपरा चली आ रही है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग यहां रावण दहन देखने आते हैं. 

Ravan Dahan

यह भी पढ़ें- विजयादशमी के दिन दिख जाए नीलकंठ तो सभी मनोकामना होगी पूरी


जैसलमेर में 35 फीट के रावण, 30 फीट के मेघनाथ का पुतला 

यहां नगर परिषद की ओर से करीब 4.50 लाख रुपए की लागत के साथ रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतले तैयार करवाया गया है  रावण दहन के समय पर यहां  करीब आधा घंटा तक आसमान में रंग-बिरंगी आतिशबाजी की जाएगी. जैसलमेर के शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में 5 अक्टूबर बुधवार की शाम के समय करीब 6 बजे रावण के 35 फीट व 30-30 फीट के मेघनाद व कुंभकरण के पुतलों का दहन किया जाएगा.

Ravan Dahan

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ravan Dahan live ravan efiggy made by cowdung on dussehra 2022
Short Title
यहां 11 क्विंटल गोबर से बना रावण का पुतला, खड़े करके नहीं लेटाकर होगा दहन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ravan Dahan
Date updated
Date published
Home Title

Ravan Dahan Live: यहां 11 क्विंटल गोबर से बना रावण का पुतला, खड़े करके नहीं लेटाकर होगा दहन