डीएनए हिंदी: रत्न शास्त्र (Ratna Shastra) में कई ऐसे रत्न के बारे में बताया गया है जो आपको करियर में सफल बनाने के लिए बहुत ही उपयोगी होते हैं. रत्न (Ratna Shastra) व्यक्ति की कुंडली में ग्रह स्थिति को सुधारने से लेकर जातक की परेशानियों को दूर करने में भी शुभ परिणाम देते हैं. हालांकि रत्नों (Ratna Shastra) का व्यक्तियों पर अलग-अलग प्रभाव होता है. ऐसे में आपको रत्न (Ratna Shastra) हमेशा किसी ज्योतिषी को अपनी कुंडली दिखाने के बाद ही धारण करने चाहिए. आज हम आपको ऐसे रत्न (Ratna Shastra) के बारे में बताने वाले हैं जो आपको करियर में आगे बढ़ा सकते हैं.
करियर की रुकावटों को दूर करेंगे ये रत्न (Wear These Gemstone For Get Rid From Career Obstacles)
हेसोनाइट गार्नेट रत्न
हेसोनाइट गार्नेट को दालचीनी पत्थर के नाम से भी जानते हैं. यह व्यक्ति को व्यवसाय में सफल बनाने में मदद करता है. प्राचीन समय में भी लोग इसे युद्ध में सफल होने और सुरक्षा के लिए पहनते थे.
पन्ना रत्न
बुध ग्रह से संबंधित पन्ना रत्न धारण करने से करियर में सफलता मिलती है. बुध को संचार, बुद्धि और शिक्षा का ग्रह माना जाता है. यह बुद्धि और व्यक्ति की सीखने की क्षमता में मदद करता है.
यह भी पढ़ें- Chardham Yatra 2023: आज खुल जाएंगे गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट, चारधाम यात्रा का होगा शुभारंभ
मूंगा रत्न
मंगल का रत्न मूंगा धारण करने से व्यक्ति को साहस मिलता है. इसे धारण करने से भौतिक सुखों में वृद्धि होती है. यह करियर और व्यापार में लगे जातकों के लिए बहुत ही लाभकारी होता है. मूंगा धारण करने से व्यापार में सफलता मिलती है.
सोडालाइट रत्न
सोडालाइट रत्न बुद्धि, ज्ञान, संचार और साहस से जुड़ा होता है. यह रत्न व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि करता है और उसे मजबूत बनाता है. सोडालाइट को एथलेटिक्स का पत्थर भी कहा जाता है.
माणिक रत्न
माणिक रत्न सफलता और भाग्य का रत्न माना जाता है. लोग इसे नाम, प्रसिद्धि और पहचान के लिए धारण करते हैं. यह रत्न व्यक्ति को करियर व्यापार में भी सफलता प्रदान कराता है. इसे धारण करने से शांति और संतुलन भी आता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
ये रत्न दूर करेंगे करियर की हर बाधा, धारण करते ही मिलेंगे शुभ परिणाम, जान लें इन रत्नों के फायदे