हिंदू धर्म में रथ सप्तमी का विशेष महत्व है. यह दिन सूर्यदेव की पूजा अर्चना के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. रथ सप्तमी पर लोग सूर्य देव की पूजा अर्चना करने के साथ ही व्रत रखते हैं. ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में चली आ रही परेशानी दूर हो जाती है. भाग्य जागृत होता है. अटके हुए काम भी अपने आप न बन जाते हैं. मान्यता है कि इस दिन सूर्य देव का व्रत और पूजा अर्चना करने से पापों का नाश होता है और अच्छी सेहत, सफलता और तरक्की प्राप्त होती है. ज्योतिष की मानें तो अगर आपके जीवन में कोई रुकावट या परेशानी चल रही है, तो रथ सप्तमी पर इन उपायों को कर आसानी से छुटकारा पा सकते हैं. इससे भाग्य भी जागृत होता है. आइए जानते हैं कब है रथ सप्तमी, इसका शुभ मुहूर्त और उपाय... 

रथ सप्तमी तिथि और शुभ मुहूर्त

इस साल रथ सप्तमी 4 फरवरी 2025 को मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, सप्तमी तिथि की शुरुआत सुबह 4 बजकर 37 मिनट पर होगी. यह अगले दिन 5 फरवरी को रात 2 बजकर 30 मिनट तक रहेगी. वहीं सूर्य स्नान का शुभ समय सुबह 5 बजकर 23 मिनट से लेकर 7 बजकर 08 मिनट तक रहेगा. इस दौरान सूर्य को जल चढ़ाना और स्नान करना बेहद शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं कुछ उपाय...

सूर्योदय होने पर स्नान के बाद दें जल

रथ सप्तमी पर सुबह उठने के बाद स्नान करने के बाद सूर्यदेव को जल अर्पित करें. इसके साफ सुथरे वस्त्र धारण कर तांबे के लौटे में जल, लाल चंदन, चावल और लाल फूल डालकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें. अर्घ्य देते समय ‘ॐ घृणिः सूर्याय नमः’ मंत्र का जाप करें. मान्यता है कि ऐसा करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं. जीवन में सकारात्मकता आती है. 

व्रत रखने के साथ करें मंत्रों का जप

रथ सप्तमी पर सूर्यदेव की पूजा अर्चना करने के बाद व्रत संकल्प लेना बेहद शुभ होता है. इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति के सभी पाप दोष मिट जाते हैं. अगर आप व्रत नहीं रख पा रहे हैं तो सात्विक भोजन करें. इस खास दिन पर भगवान सूर्य के मंत्रों का जाप भी करें. इससे सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं. कृपा और आशीर्वाद देते हैं. 

दान का है विशेष महत्व

सभी काम में दान को सबसे श्रेष्ठ माना गया है. दान करने से न सिर्फ व्यक्ति को दुआ और भगवान की कृपा प्राप्त होती है. व्यक्ति का भाग्य भी चमक जाता है. भगवान धनों के भंडार भरते हैं. जिन लोगों की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर हो उन्हें इस दिन लाल रंग की चीजों का दान करना चाहिए. इसमें लाल कपड़े से लेकर तांबे के बर्तन, गुड़, लाल चंदन से गेहूं तक शामिल हैं. ऐसा करने से भाग्य मजबूत होता है. परिवार में खुशहाली आती है और व्यक्ति के सभी काम बनते चले जाते हैं. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
rath saptami 2025 vrat and puja vidhi surya dev puja and upay of rath saptami get blessings of surya dev
Short Title
रथ सप्तमी पर कर लिए ये 3 काम तो जाग जाएगी किस्मत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rath Saptami Ke Upay And Remedies
Date updated
Date published
Home Title

रथ सप्तमी पर कर लिए ये 3 काम तो जाग जाएगी किस्मत, जीवन में कभी नहीं होगी धन धान्य की कमी

Word Count
520
Author Type
Author