डीएनए हिंदीः मुस्लिम धर्म में रमजान को पवित्र महीना माना जाता है. इस साल रमजान की शुरुआत 2 अप्रैल से होने की उम्मीद है. हालांकि तारीख को लेकर अभी तक पुष्टि नहीं की गई है. रमजान की तारीख चांद दिखाई देने के आधार पर तय की जाती है.

इस्लामी हिजरी कैलेंडर के अनुसार, रमजान साल का नौवां महीना होता है. इस महीने को लंबे समय तक उपवास रखने के रूप में चिह्नित किया जाता है. रमजान के महीना में सुबह के पहले भोजन को सहरी कहा जाता है. वहीं शाम के भोजन इफ्तार के रूप में जाना जाता है.

पढ़ेंः Navratri 2022: जल्द आने वाले हैं चैत्र नवरात्रि! अभी से शुरू कर लें ये बेहद जरूरी काम

भारत के विभिन्न शहरों में 2 अप्रैल की सेहरी और इफ्तार का समय इस प्रकार है -

हैदराबाद - सुबह 4:57, शाम 6:29 
दिल्ली - सुबह 4:51, शाम 6:40 
अहमदाबाद - सुबह 5:16,शाम 6:56  
सूरत - सुबह 5:17, शाम 6:54 
मुंबई - सुबह 5:18, शाम 6:53 
पुणे - सुबह 5:15, शाम 6:48 
बैंगलोर - सुबह 5:04, शाम 6:31 
चेन्नई - सुबह 4:54, शाम 6:21 
कोलकाता - सुबह 4:13, शाम 5:52 
कानपुर - सुबह 4:41, शाम 6:26 

पढ़ेंः लाइफ पार्टनर के लिए बहुत Lucky होती हैं इन राशियों की लड़कियां

हालांकि सूर्य की स्थिति के कारण समय में परिवर्तन हो सकता है. सूरज दुनिया भर में अलग-अलग समय पर उदय और अस्त होता है. न्यूजीलैंड जैसे अधिकांश दक्षिणी देशों में रहने वाले मुसलमान 11 घंटे उपवास रखेंगे जबकि नॉर्वे और आइसलैंड जैसे उत्तरी यूरोपीय देशों में रहने वालों को लगभग 20 घंटे उपवास करना होगा.

आर्कटिक सर्कल के आसपास के स्थानों में सूर्य वास्तव में गर्मियों में कभी अस्त नहीं होता है.  इन मामलों में मुस्लिम धार्मिक अधिकारियों का कहना है कि आप या तो निकटतम मुस्लिम देश के हिसाब से उपवास कर सकते हैं या मक्का और सऊदी अरब के हिसाब से उपवास कर सकते हैं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें 

Url Title
ramadan 2022 sehri and iftar timings
Short Title
Ramdan 2022: जानिए रमजान की सेहरी व इफ्तार का समय और सबकुछ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
रमजान
Date updated
Date published