डीएनए हिंदी : अक्षय कुमार की नई फिल्म का टीज़र इस वक़्त चर्चा में है. इस फिल्म का नाम राम सेतु है और माना जा रहा है कि यह श्री राम के द्वारा बनाए गए पुल पर आधारित है. भारत में कन्या कुमारी से श्री लंका के बीच के पुल का ज़िक्र सबसे पहली बार महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण में मिलता है. माना जाता है कि श्री राम की वानरी सेना ने इस पुल का निर्माण किया था कि पूरी सेना लंका कूच कर सके और सीता माता को बचाया जा सके. कहा जाता है कि राजा सुग्रीव के आधिपत्य वाली वानर सेना में नल और नील नाम के दो वानर थे जिन्हें पुल बांधने की कला आती थी. इन दोनों ने मिलकर पुल बनाने का जिम्मा उठाया और फिर पूरी सेना ने मिलकर राम सेतु का निर्माण किया.
क्या कहता है मिथक, कैसे बना पुल
गौरतलब है कि राम सेतु (Ram Setu Mythology) को भगवान राम के होने का इकलौता ऐतिहासिक और पुरातात्विक साक्ष्य माना जाता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार यह एक पवित्र स्थल है, इसलिए इसके ऊपर दूसरा पुल बनाए जाने को लेकर भी विवाद है. मिथकीय धारणाओं के अनुसार राम की सेना पत्थर पर श्री राम लिखकर नदी में फेंकती जाती थी और वह पत्थर डूबता नहीं था.
Navratri 2022: देवी मां के आठ हाथों में हैं अस्त्र, जानिए किस देवता ने क्या भेंट किया था?
हालांकि कई रिपोर्ट्स और स्टडी के मुताबिक़ यह लगातार पता करने की कोशिश हो रही है कि यह पुल जैसी संरचना मानव निर्मित है अथवा प्राकृतिक है. इसे एडम'स ब्रिज (Adam's Bridge) भी कहा जाता है क्योंकि ग्रीक मिथकों के मुताबिक गार्डन ऑफ़ ईडन से निकाले जाने के बाद आदम जिस पुल के सहारे धरती पर आए थे, वह यही पुल था.
Ram Setu : पुल के बारे में तथ्य
भूवैज्ञानिकों के अनुसार राम सेतु चूना पत्थर की बनी हुई संरचना है जो रामेश्वर से श्री लंका के दरमियान फैली हुई है. यह पुल कुल 48 किमी लम्बा है. मार्च 2021 में भूवैज्ञानिकों के एक दल द्वारा इसके विषय में और जानकारी इकट्ठा करने का प्रपोजल दिया गया था.
श्रीराम ने भी रखा था नवरात्रि का व्रत, मां दुर्गा ने दिया था यह वर, जानिए कथा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ram Setu: कब और कैसे बना था राम सेतु, जानिए पूरा किस्सा राम के लंका तक पहुंचने का