Ram Navmi 2025 Date And Donate Things: हिंदू धर्म में रामनवमी के त्योहार का बड़ा महत्व है. इस दिन को बहुत ही पवित्र माना जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, राजा दशरथ के घर माता कौशल्या ने इस तिथि पर रामलला को जन्म दिया था. इसी के बाद रामनवमी को मनाया जाने लगा है. इस दिन रामलला की पूजा अर्चना करने से लेकर व्रत करने पर भगवान की कृपा प्राप्त होगी. वहीं रामनवमी पर कुछ चीजों का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में सुख शांति और खुशहाली आती है. आइए जानते हैं कि इस बार कब है रामनवमी और इस दिन किन किन चीों को दान करना शुभ होता है.
कब है रामनवमी (Kab Hai Ram Navmi 2025)
पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि की शुरुआत 5 अप्रैल 2025 को शाम 7 बहकर 26 मिनट पर होगी. इसका समापन अगले दिन 6 अप्रैल 2025 को शाम 7 बजकर 22 मिनट पर होगा. ऐसे में रामलला का जन्मदिन यानी रामनवमी का त्योहार 6 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा
रामनवमी पर दान करना होता है शुभ
रामनवमी पर भगवान राम की पूजा अर्चना करना बेहद शुभ होता है. इस दिन राम नाम के साथ ही हनुमान जी के मंत्र, चालीसा, बजरंग बाण और सुंदरकांड का पाठ करने से भगवान श्रीराम प्रसन्न होते हैं. भक्तों की मनोकामना की पूर्ति करते हैं. ऐसा करने से साधक को अक्षय पुण्यों की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं ऐसे में किन चीजों का दान करना बेहद शुभ होता है...
इन चीजों का जरूर करें दान (Donated These Things)
रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना करने के साथ ही भगवान को भोजन बनाकर अर्पित करें. उन्हें भोग लगाएं. इसके बाद इसे प्रसाद के रूप में बांट दें. वहीं रामनवमी पर मंदिर जाकर भगवान श्रीराम को दूध अभिषेक करें. इसमें केसर जरूर डाल लें. ऐसा करने से भगवान की कृपा प्राप्त होगी. रामनवमी पर राम मंदिर जाकर दीपक जरूर जलाएं. राम जी को प्रसाद चढ़ाए और पूजन आदि कर लोगों में बांट दें. इस दिन गरीब और जरूतमंदों की मदद और दान जरूर करें. इस दिन दाल, चावल और आटे को दान करने से व्यक्ति के सभी पाप कष्ट नष्ट हो जाते हैं. जीवन में धन की प्राप्ति चाहते हैं तो रामनवमी पर मंदिर में केसरिया ध्वज का दान जरूर करें. रामनवमी पर कुंआरी कन्याओं को भोजन कराने और उपहार देने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं.
इन चीजों का भूलकर भी न करें दान (Never Donate)
रामनवमी के दिन भूलकर भी धार्मिक पुस्तकों का दान नहीं करना चाहिए. भूलकर भी किसी व्यक्ति को झूठा, बासी या खराब भोजन दान में न दें. ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा का अपमान होता है. घर में दरिद्रता का प्रवेश होता है.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments

रामनवमी पर इन चीजों के दान करने से प्रसन्न हो जाएंगे भगवान श्रीराम, समृद्धि के साथ मिलेगा आशीर्वाद