Happy Ram Navami 2025 Wishes In Hindi: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है. यह दिन भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के तौर पर मनाया जाता है. आज के दिन रामनवमी का पर्व है. रामनवमी के मौके पर घर-घर में और मंदिरों में राम नवमी की धूम देखने को मिलती है. इस दिन भक्त कई जगहों पर शोभा यात्रा निकालते हैं और भंडारों का आयोजन करते हैं. इसी के साथ ही आज नौवीं नवरात्रि (Chaitra Navratri 2025) भी है. आज मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की आराधना की जाएगी. आप आज रामनवमी के शुभ अवसर पर यहां से मैसेज (Happy Ram Navami 2025 Wishes) भेज अपनों को बधाई दे सकते हैं.

रामनवमी पर यहां से भेजें अपने प्रियजनों को बधाई संदेश (Ram Navami 2025 Wishes In Hindi)

निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी
Happy Ram Navami 2025

मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी,
राम सिया राम, सिया राम
Happy Ram Navami 2025

गुणवान तुम भगवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम हनुमान तुम,
मुश्किल को कर देते हो आसान तुम
Happy Ram Navami 2025

श्रीराम की कृपा से जीवन सजेगा,
हर संकट पलभर में टलेगा
जो भी जपे राम का नाम,
उसका जीवन खुशियों से भरेगा
Happy Ram Navami 2025

मेरे रोम-रोम में बसने वाले राम
मैं तुमसे क्या मांगू
ओ जगत के स्वामी
ओ अन्तर्यामी मैं तुमसे क्या मांगू
Happy Ram Navami 2025

क्रोध को जिसने जीता है, जिनकी भार्या हैं सीता,
जो भरत, शत्रुघ्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता,
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला, वो हैं पुरुषोतम राम,
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम
Happy Ram Navami 2025

राम जी की ज्योति से नूर मिला है
सबके दिलों को सुरूर मिला है,
जो भी गया राम जी के द्वार
कुछ न कुछ उसे जरूर मिला है
Happy Ram Navami 2025

श्री रामचन्द्र कृपालु भज मन
हरण भवभय दारुणाम,
नवकंज लोचन, कंज मुख कर
कंज, पद कंजारुणम
Happy Ram Navami 2025

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ram navami 2025 wishes whatsapp messages and quotes to wish happy ram navami ki hardik shubhkamnaye
Short Title
'पावन हो जाएगा जीवन सारा, जब गूंजेगा जय श्रीराम का नारा' रामनवमी पर दें बधाई
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ram Navami
Caption

Ram Navami

Date updated
Date published
Home Title

'पावन हो जाएगा जीवन सारा, जब गूंजेगा जय श्रीराम का नारा' रामनवमी के अवसर पर यहां से मैसेज दें अपनों को बधाई

Word Count
360
Author Type
Author