डीएनए हिंदी: अयोध्या राम​मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोर शोर से चल रही है. यह एक ऐतिहासिक दिन होगा, जब अयोध्या में भगवान रामलला की मूर्ति विराजमान की जाएगी. इसके लिए एक हफ्ते पहले से कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह देश भर में बना हुआ है. इस मौके को और खास बनाने के लिए देश भर से लोग उपहार भेज रहे हैं. इनमें कई उपहार ऐसे हैं, जिन्हें जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा. इनमें 2100 किलो का घंटा, 108 फीट लंबी अगरबत्ती, 1100 किलो का दीपक और सोने की खड़ाऊं समेत और भी कई उपहार शामिल हैं. इनमें से कुछ उपहार अयोध्या में श्री राम मंदिर ट्रस्ट को सौंप दिये गये हैं तो वहीं कुछ उपहारों को अभी भेजा जा रहा है. आइए जानते हैं कहा कहा से भेजे जा रहे हैं श्रीराम के लिए ये उपहार...

नेपाल से आए सोने चांदी के ये उपहार 

नेपाल के जनकपुर में भगवान श्रीराम की ससुराल थी. माता सीता की जन्मभूमि नेपाल थी. यहां से भगवान श्रीराम और माता सीता के लिए 3 हजार से भी ज्यादा उपहार आए हैं. इनमें चांदी के जूते चप्पल से लेकर आभूषण, कपड़े और कीमती सामान शामिल है. नेपाल के जनकपुर धाम रामजानकी मंदिर से इन्हें अयोध्या में लाया जा रहा है. .

वडोदरा से आ रही 108 फीट लंबी अगरबत्ती

गुजरात के वडोदरा स्थिति विहा भरवाड में रामलला की पूजा अर्चना के लिए 108 फीट लंबी अगरबत्ती बनाई गई है. इस अगरबत्ती को लेकर रामभक्त वडोदरा से निकल गये हैं. बताया जा रहा है कि इस अगरबत्ती को छह महीने में बनाया गया है. अगरबत्ती का वजन करीब 3610 किलोग्राम है. यह करीब साढ़े तीन फीट चौड़ी और 108 ​फीट लंबी थी. यह करीब डेढ़ महीने तक जलेगी. इसकी सुगंध भी कई किलोमीटर तक फैलेगी. अगरबत्ती 18 जनवरी 2024 तक अयोध्या पहुंच सकती है. 

दरियापुर से आ रहा नगाड़ा

गुजरात के दरियापुर में अयोध्या श्रीराम लाल की आरती और आयोजन के लिए 56 इंच का बड़ा नगाड़ा तैयार किया गया है. इस पर सोने की परत चढ़ाई गई है. यह नगाड़ा गुजरात के दरियापुर में अखिल भारतीय दबगर समाज द्वारा तैयार किया गया है. इस नगाड़े श्री राम मंदिर में रखा जाएगा. 

सूरत से आ रही माता सीता की साड़ी

अयोध्या राम मंदिर में माता सीता के लिए गुजरात के सूरत से विशेष साड़ी आ रही है. यह साड़ी सूरत शहर में तैयार की गई है. इसमें भगवान श्रीराम और माता सीता की तस्वीर लगाई गई है. साड़ी का पहला टुकड़ा रविवार को सूरत के एक मंदिर में चढ़ाया गया है. सूरत के ही एक हीरा व्यापारी ने 5,000 अमेरिकी डायमंड और 2 किलो चांदी का उपयोग करके राम मंदिर की थीम पर एक हार बनाया है. इसे राम मंदिर ट्रस्ट को उपहार में दिया गया है.

1100 किलोग्राम का दीपक किया गया तैयार

गुजरात के वडोदरा में भी एक किसान ने 1100 किलोग्राम वजन का दीपक तैयार किया है. यह श्रीराममंदिर के लिए भेजा जाएगा. इस दीपक को यहां रहने वाले किसान ने पंचधातु से मिलाकर बनाया है. इसमें सोना, चांदी, जस्ता, तांबा से लेकर लोहा तक शामिल किया गया है. दीपक करीब साढ़े नौ फीट ऊंचा और 8 फीट चौड़ा है. 

यूपी से आ रहा 2100 किलो का घंटा

अयोध्या में रामलला के मंदिर में 2100 किलो का घंटा लगाया जा जाएगा. यह घंटा अष्टधातु से बनाया गया है. इसे उत्तर प्रदेश के एटा में स्थित जलेसर में बनाया गया है. घंटा तैयार करने वाले एक कारीगर ने बताया कि इसे तैयार करने में पूरे 2 साल का समय लगा है. यह घंटा मंदिर ट्रस्ट को सौंपा जाएगा. 

दुनिया का सबसे ऊंचा ताला

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कारोबारी ने अयोध्या श्रीराम मंदिर में प्रतिकात्मक के लिए दुनिया का सबसे बड़ा ताला तैयार किया है. यह ताला करीब 10 फीट ऊंचा और साढ़े चार फीट चौड़ा है. इसका वजन करीब 400 किलोग्राम बताया जा रहा है. ताला चांबी मंदिर ट्रस्ट को सौंपा जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ram mandir ram lala pran pratishtha crores of rupees gift will came at ayodhya 2100kg bell 108 feet incense
Short Title
रामलला के लिए देशभर से आ रहे हैं करोड़ों रुपये के उपहार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gifts For Ayodhya Ram Mandir
Date updated
Date published
Home Title

रामलला के लिए देशभर से आ रहे हैं करोड़ों रुपये के उपहार, 2100 किलो का घंटा से लेकर 108 फीट की अगरबत्ती, देखें पूरी लिस्ट 

Word Count
676
Author Type
Author