डीएनए हिंदी : रक्षा बंधन का त्योहार (Raksha Bandhan 2022) अपने आप में बहुत ही पावन और खूबसूरत है. वैसे तो इस त्योहार के दिन पूरा परिवार एक साथ मिलता है लेकिन खासकर भाई और बहन के लिए यह खास है. भाई बहन की रक्षा का संकल्प लेता है और उसे सौगात भी देता है. दोनों के इस मिठास भरे रिश्ते को और खूबसूरत बनाने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास संदेश, जो आप आज के दिन हर किसी को भेज सकते हैं.
राखी पर बहन भाई के लिए शुभकामना (Raksha Bandhan Wishes) भरे संदेश भेजता है. रक्षा बंधन यानी भारत में भाई और बहन के बीच प्यार (Brother Sister Love) का प्रतीक होने के लिए हर साल बहुत खुशी के साथ यह त्योहार मनाया जाता है. यह त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है. यह भाई और बहन के बीच अमर प्रेम का प्रतीक है. रक्षा बंधन पर हर भाई-बहन एक-दूसरे से मिलने की कोशिश करते हैं और साथ में इस त्योहार को सेलिब्रेट (Raksha Bandhan Celebration) करते हैं. हालांकि, कई बार ऐसा भी होता है कि भाई-बहन नहीं भी मिल पाते हैं. ऐसे में इन मैसेज, (Messages, Quotes) कोट्स, संदेशों, शायरी, वॉलपेपर को भेजकर दूरियों को मिटाएं और एक-दूसरे को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं भेजें.ये हैं कुछ मैसेज, कुछ तस्वीरें, कुछ कोट्स जिसमें भाई बहन के प्यार की छवि दिखाई देती है.
यह भी पढ़ें- क्या है दही हांडी का त्योहार, जानिए इसका कृष्ण से क्या है रिश्ता
ये कच्चे धागों का बंधन
टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा
बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर
और तिलक माथे पर सज जायेगा
है ये बंधन एक विश्वास का
जिंदगी भर साथ निभाएगा।
Happy Raksha Bandhan 2022
चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्योहार
यह भी पढ़ें- क्या है जन्माष्टमी की सही डेट, किस दिन करें पूजा और रखें व्रत
आया राखी का त्योहार
छाई खुशियों की बहार
एक रेशम की डोरी से बांधा
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार
बहनों के हाथों से सजी है भाई की कलाई
सभी प्रियजनों को रक्षाबंधन की बधाई
सावन की रिमझिम फुहार है
रक्षाबंधन का त्योहार है
भाई बहन की मीठी सी तकरार है
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है
ये लम्हा कुछ खास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
अनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है तो प्रेम भी है
बचपन की यादों का पिटारा है
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है
चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्योहार ।
राखी का त्यौहार है,
खुशियों की बहार है,
भाई-बहन का प्यार है,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार
Krishna Janmashtami 2022: इस साल 2 दिन मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी, जानिए सही तिथि
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Happy Raksha Bandhan Wishes: भाई-बहन से हैं दूर तो इस तरह भेजें प्यार भरा संदेश, शुभकामनाएं और Blessings