डीएनए हिंदीः 30 अगस्त को पूरे दिन भद्रा रहेगी और रात में इसका मोक्षकाल होगा, ऐसे में भाई को राखी बांधने का समय रात से अगले दिन 31 अगस्त को सुबह 7 बजे तक होगा, लेकिन क्या 30 की रात में भाई को राखी बांधना शुभ होगा?
ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मौजुमदार के अनुसार हिंदू धर्म में अगर कोई त्योहार तिथि हानि या किसी अशुभ समय के कारण दो दिन पड़ रहा हो तो सूर्योदय के बाद वाले दिन में ही उसे मनाया जाता है. उदया तिथि के अनुसार इस बार राखी बांधने का सबसे उत्तम समय भी उदया तिथि के अनुसार 31 अगस्त को सही है.
प्रीतिका बताती हैं कि रात में राखी बांधी जा सकती हैं लेकिन जब उदया तिथि तक पूर्णिमा है तो 31 अगस्त को ही राखी बांधना शुभ होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भद्राकाल में राखी बांधना वर्जित है तो 30 को राखी रात में शुभ मुहूर्त रात में 9:02 बजे से अगले दिन यानी 31 अगस्त 2023 को सुबह 7:05 बजे तक रहेगा.
अमूमन लोग राखी के दिन भाई को राखी बांधकर ही खाना-पीना करते हैं ऐसे में 30 की रात तक बहनों को भूखा रहना होगा, लेकिन 31 अगस्त को सुबह ही तिलक और राखी बांधी जा सकेगी.
राखी बांधने के इन नियमों को भी जान लें
- राखी बांधते समय भाई को पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख कर बैठना चाहिए.
- राखी बंधवाते समय भाई को सिर पर रूमाल जरूर बांधना चाहिए.
- राखी बांधने से पहले भाई के हाथ में अक्षत होना चाहिए.
- भाई के माथे पर कुमकुम का तिलक लगाकर फिर उसपर अक्षत लगाएं और फिर दाहिने हाथ से बहन भाई को नारियल दे और उसपर राखी बांधने के बाद भाई को राखी बांधे
- राखी में तीन गांठ ही लगानी चाहिए. इसके बाद भाई का मुंह मीठा कराएं और उसकी आरती उतारें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
30 की रात में भाई को राखी बांधनी चाहिए या नहीं? जान लें क्या कहता है नियम